कांग्रेसियो ने किया महात्मा गाँधी की 75 वीं पुण्यतिथि पर मलयर्पण कर नमन
रुद्रपुर। आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 75 वीं पुण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और नमन किया गया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमेशा अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आज़ाद कराया और देश में एकता अखंडता व भाईचारा को बनाए रखते हुए देश को विकास के पथ पर लेकर गए तनेजा ने बताया कि बापू ने अपने जीवन में हमेशा एकता भाईचारा और देश हित की बात की और पूरा जीवन देश पर निछावर कर दिया इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश बावरा वरिष्ठ नेता गोपाल भसीन साजिद खान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र निषाद मोनू महामंत्री रंजीत राणा अर्जुन विश्वास राजीव कामरा सुनील आर्य बाबू खान विजय अरोरा अजय यादव संजय गुप्ता उमर खान राजीव यादव उमर अली लकी रजा अनिल शर्मा भूपेश सोनी बाबू विश्वकर्मा शंकर कोली राजू कोली फरमान सिद्दीकी आदि कार्यकर्ता थे