26 जनवरी को “केडीएफ़ स्वतंत्रता रत्न” सम्मान से अलंकृत होंगे काशीपुर के बुजुर्ग
काशीपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के 76वें वर्ष के गणतंत्र दिवस पर काशीपुर में स्वतंत्रता से पूर्व जन्मे नगरवासियों को काशीपुर डेवलपमेंट फोरम, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मिल कर अपने इन बुजुर्गों को सम्मान देने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम जो कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे गोबिन्द बल्लभ पन्त इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी 15 अगस्त 1947 से पूर्व जन्में बुजुर्गो को “ केडीएफ़ स्वतंत्रता रत्न” सम्मान से अलंकृत करने का फ़ैसला लिया गया। पन्त इंटर कॉलेज में एक बैठक हुई, जिसमे पन्त कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष हरीश कुमार, महामंत्री एवं उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र भूषण डोभाल, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, चक्रेश जैन, शरत गोयल व राजीव घई उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कुछ बुजुर्ग आज़ादी से अब तक देश की बदलती परिस्थितियों पर अपने विचारों के साथ साथ 76 वर्षों में काशीपुर और काशीपुर के भविष्य के लिये क्या सोचा था, कैसा पाया, पर भी अपने विचार रखेंगे। नशामुक्त ख़ुशहाल काशीपुर बनाने के लिये बुजुर्गो का मार्गदर्शन भी लिया जायेगा। सभी परिवारों से अपील की गई की वो अपने इन बुजुर्गो का रजिस्ट्रेशन करवाये व उन्हें अवश्य पंत कॉलेज में 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे लेकर पहुँचे। यह कार्यक्रम जन सामान्य में देश प्रेम की भावना को जागृत करने में सहायक होगा ।