चार शातिर मोबाइल झपट्टामारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

चार शातिर मोबाइल झपट्टामारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर। चार शातिर मोबाईल झपटमारो को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये हैं। बताते चलें कि मौहल्ला पक्काकोट निवासी नावेद पुत्र हयात सैफी, प्रभात कालौनी निवासी सौरभ सिंह बिष्ट पुत्र जगत सिंह, तथा ठाकुरद्वारा निवासी यश चैहान पुत्र मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के मुकदमे दर्ज किये थे। वहीं थाना आईटीआई में भी दो मुकदमे दर्ज हुये थे। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि रविवार सायं दौराने चैकिंग नया ढेला पुल के पास से दो मोटरसाईकिलों पर सवार चार लोगों को शक के चलते रोककर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से लूटे हुये दो मोबाइल फोन बरामद हुए। सख्ती पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चारों दोस्त है तथा अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिये अक्सर संडे मार्केट, गिरीताल, द्रोणासागर, आवास विकास, लोकल मार्केट व सुनसान एरिया में सांझ ढलते ही ऐसी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अकेले चल रहे ऐसे युवा एवं व्यक्ति जोकि मोबाईल फोन पर बात करते हुये जा रहे होते है, के मोबाईल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। कोई पहचान न सके, इसलिए बगैर नम्बर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करते हैं और छीने हुए मोबाईल को दूरदराज के इलाकों में सस्ते रेटों में या मोबाईल पार्टस में अलग-अलग करके बेच देते हैं। हम लोग साथ मिलकर मोबाईल छीनते हैं। हमें यह भी जानकारी है कि लोग मोबाईल छीनने की शिकायत कम ही दर्ज कराते हैं। हम लोग छीने हुए मोबाईलों को तीन-चार महीने स्विच आफ रखते हैं और उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर लोगांे को अपनी मजबूरी का वास्ता देकर सस्ते दामों में बेच देते हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तदुपरांत अभियुक्तों ने छीने हुए 22 मोबाइल अपने साथी मंदीप के घर छिपाकर रखना बताया जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सुंधाशु कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी निकट बांसियोवाला मंदिर जसपुरखुर्द, अयान पुत्र मौ. जावेद निवासी कोर्ट तिराहा जसपुरखुर्द, मंदीप सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गढ़वाल सभा निकट रुद्रांक्ष गार्डन जसपुरखुर्द तथा शादाब उर्फ सत्तू पुत्र शाकिर निवासी निकट रुद्राक्ष गार्डन जसपुर खुर्द बताये गये हैं।

More From Author

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

25 हजार का इनामी अन्तर्राज्जयीय शातिर चोर पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।

पुलिस ने स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *