किच्छा श्री गुरुनानक दरबार आवास विकास में सिख धर्म के दसवे गुरु श्री गुरु गोविन्द सिँह जी के प्रकाश पर्व धूम धाम से मनाया गया

Spread the love

किच्छा श्री गुरुनानक दरबार आवास विकास में सिख धर्म के दसवे गुरु श्री गुरु गोविन्द सिँह जी के प्रकाश पर्व धूम धाम से मनाया गया इस उपलक्ष में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के प्रतिनिधि गौरव बेहड ने गुरद्वारे में माथा टेका वा और उपस्थित सभी संगत को गुरु पर्व क़ी हार्दिक शुभकामनायें दी और गुरुद्वारा प्रबंधको क़ी मांग पर 5 लाख रुपये विधायक निधि से गुरूद्वारे के निर्माण हेतु देने क़ी घोषणा क़ी और प्रबंधको ने इस उपलक्ष में गुरु घर के प्यार के रूप में गौरव बेहड को स्मृति देकर मान दिया गौरव बेहड ने कहा की विधायक जी निजी काम से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए उनके आदेश पर उनके स्थान पर उन्हें रहने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है, वे गुरुद्वारा प्रबंधक का मान देने के लिए धन्यवाद दिया और सफल आयोजन की बधाई दी इस अफसर पर गुरु का लंगर अटूट वार्ताया गया.
इस अवसर पर सरवन सिँह, अवतार सिँह, सतपाल सिँह कक्कूड, हरजीत कपूर, डिम्पल सिंह, प्रीतम सिँह मककड़,ओमप्रकाश दुआ, दलजीत कक्कड़, लवली कक्कड़, चन्दन पांडे,बलविंदर सिँह डिम्पल, दीप हँसपाल,अंग्रेज सिँह आदि लोग उपस्थित रहे.

More From Author

सुल्तानपुर पट्टी कोशी नदी मे मिला युवक का शव।

भाजपा महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्षा ने पुलिस से अपनी देवरानी के यहां हुई चोरी का अतिशीघ्र खुलासा करने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *