राजीव गौड़ एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में 139 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए हैं, बरामदगी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
एसएसपी उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एसटीएफ कुमाऊं और थाना पुलभट्टा की टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 27/12/2022 की रात्रि चैकिंग के दौरान पुलभट्टा बहेड़ी बॉर्डर पर ग्राम सतुईया के पास अभियुक्त राकेश राठौर पुत्र सोहन पाल निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को 139 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को अपने गांव मौसमपुर के ही अल्लाह नूर पुत्र मोहम्मद अली से लेकर आया है जिसे उसे उत्तराखंड में किसी मनोज नामक व्यक्ति को देना था जिसके एवज में उसे मनोज द्वारा 10 हजार रुपए और अल्लाह नूर द्वारा 05 हजार दिए जाने थे। अल्लाह नूर स्मैक का कुख्यात तस्कर है जो पहले भी स्मैक तस्करी में जेल गया है।
*बरामद स्मैक की कीमत करीब 14 लाख रुपए आकी गई है* । बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR N0-204/2022 U/S 8/21/29 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
**गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. राकेश राठौर पुत्र सोहन पाल निवासी मोसमपुर थाना मूसाझाग जिला बदायूं।
*फरार अभियुक्त*
1.अल्लाह नूर पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग जिला बदायूं यूपी।
*बरामदगीः-(स्मैक )*
1-कुल बजन 139 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 14 लाख रुपए।
**अपराधिक इतिहास*
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।