किच्छा क्षेत्र में दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में,चोरी की साइकिल (किमत 40000 रुपए) की बरामद

Spread the love

किच्छा क्षेत्र में दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में,चोरी की साइकिल (किमत 40000 रुपए) की बरामद

 

दिनांक 12/11/22 थाना हाजा पर मु0अ0 स0 455/22 धारा- 379ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सुरागरसी पतारती करते हुए अभि० दानिश पुत्र नवी अहमद निवासी पुरानी नैनीताल बैक रोड किच्छा व देवा शर्मा पुत्र छतपाल शर्मा निवासी पंजाबी मोहल्ला के कब्जे से साइकिल बरामद कि गयी व अभियोग में धारा- 411 Ipc की बढ़ोतरी की गयी अभियुक्तगणों को समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

More From Author

उधम सिंह नगर पुलिस का नशे के विरुद्ध एक और बड़ा प्रहार

नशे के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही जारी, नानकमत्ता क्षेत्र में 16.44 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *