राजीव गौड़ रूद्रपुर – केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट ने आज विकास भवन रूद्रपुर में पहुंचकर केनरा बैक द्वारा नगर निगम रूद्रपुर को 5 एवं काशीपुर को 6 स्वच्छ बनाये रखने के लिए दी गई ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि यह ई-रिक्शा पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले है, यह ई-रिक्शा का आकार ईतना छोटा है कि पतली व संकरी गलियों में भी आसानी से जा के वहां से कूड़ा कचरा एकत्रित कर सकेगा जिससे हमारा क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा। उन्होने कहा कि यह नगर निगम का सराहनीय प्रयास है, भविष्य में अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका बढ़ाया जायेगा।
2- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अजय भट्ट ने आज अपने संसदीय क्षेत्र ऊधम सिंह नगर के विकास भवन रुद्रपुर में जल तरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जल तरंग कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन मानस द्वारा उपयोग किया जा रहा पेयजल की गुणवत्ता की जाँच करना है ताकि नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की जानकारी हो सके।
श्री भट्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा। प्रथम चरण जिसके अन्तर्गत रुद्रपुर के सभी 40 वार्डों में पानी का सैम्पल लेकर उसकी जांच की जायेगी तथा प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि पेयजल की सैम्पल के उपरांत उक्त डाटा को स्वास्थ्य के साथ साझा किया जायेगा, जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूद्रपुर शहर में भविष्य में होने वाली बीमारियों की आशंका का अनुमान लगाया जा सके ताकि भविष्य मे होने वाली बिमारियों से लड़ने की तैयारी की जा सके तथा संस्थान/जल निगम को प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को निर्देश दिए जा सके।
3- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अजय भट्ट ने आज संजय वन के जीर्णोद्धार के लिए संजय वन का स्थलीय निरीक्षण किया। संजय वन के जीर्णोद्धार के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा 20 लाख रूपये की स्वीकृति देने पर मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी को बधाई दी। उन्होने कहा कि संजय वन का जीर्णोद्धार करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होने कहा कि दिल्ली से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखण्ड में कोई भी ऐसा स्थान नही है जहां पर आके पर्यटक थोड़ा वक्त गुजार के आराम कर सकें। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जनपद के मुख्यालय में आने वाले लोगो के लिए एक बहुत बड़ा प्रकल्प भी खड़ा हो रहा है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत जे द्वारा 20 लाख रूपये से संजय वन के कायाकल्प का कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होने कहा कि भविष्य में इसके लिए और बजट की व्यवस्था की जा रही है। संजय वन को सवांरने में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी। संजय वन के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने के बाद यहां पर्यटकों का आना जाना प्रारम्भ होगा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में मार्गों पर लाईटिंग के कार्य भी किये जायेंगे जिससे उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों को लगेगा की हमने देवभूमि में प्रवेश कर लिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल, ऊषा चैधरी, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, उपेन्द्र चैधरी, योगेश वर्मा आदि उपस्थित थे।