

आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पीरूमदारा में श्री शिशुपाल सिंह रावत जी की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
श्री शिशुपाल सिंह रावत जी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर सभी कार्यकर्ताओं व पंजाब की जनता को बधाई दी, साथ ही माननीय विधायक श्री दिवान सिंह बिष्ट जी को रामनगर का विधायक का चुनाव में जीत हाशिल करने पर बधाई दी।
श्री शिशुपाल सिंह रावत जी ने कहा, आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा ” मैं जनता जनार्दन के इस फैसले का हृदय से स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि नवनिर्वाचित सरकार भी जनहित के लिऐ कार्य करेगी और जनहित के कार्यों में आम आदमी पार्टी सरकार को समर्थन प्रदान करेगी लेकिन, यदि सरकार अपने कर्तव्यों से भटकती है तो आम आदमी सड़कों पर उतर कर सरकार का पुरजोर विरोध करेगा और समय समय पर सरकार को उसके कर्तव्य याद दिलाने का कार्य करेगा।”
बैठक में अधिकतर बूथ अध्यक्षों ने भा ज पा कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा धनबल का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सभी कार्यकर्ताओं ने शिशुपाल सिंह रावत जी को भरोशा दिलाया कि आप नेत्तृत्व करते रहें एक दिन पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
साथ ही श्री रावत जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में इस बार निश्छल राजनीती की नींव रखी है और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को एक ईमानदार सरकार देने का कार्य करेगी।
बैठक में भास्कर जोशी जी, ललित पांडे जी, सोभन सिंह तड़ियाल जी, नवीन नैथानी जी, नितिन कंडारी जी, मंजू नैथानी जी, सुनीता रावत जी, मंजू रावत जी, अनु शर्मा जी, विनीता रावत जी, जुल्फिकार अली जी, डॉ शाहरुख जी, खलील शाह जी, तेजपाल जी, सौरव नेगी जी, निर्मल पाठक जी, तसलीम जी, मंगल सिंह जी, राजेंद्र सिंह जी, श्यामलाल जी, निश्चय पपने जी, रूपा देवी जी, नंदकिशोर शर्मा जी, कुंदन सिंह रावत जी, कुलदीप जोशी जी, नीरू रावत जी, जानकी देवी जी, नरपाल सिंह जी, आशिया जी, मयंक कोहली जी, भास्कर जी, रजत जी, सिद्धार्थ सिंह जी सोनू सैनी जी, चमन जी, राहुल सैनी जी, प्रिया जी, अजय जी और सगूफ्ता नाज जी मौजूद रहे।

 
    

 
                 
                                 
                                 
                                 
                                            