पत्नी को मारकर गड्ढे में दफना दिया था आरोपी ने
एसएसपी द्वारा घटना के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीम हेतु की गई 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा
एसपी क्राइम उधमसिंहनगर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी।
उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस ने किया बड़ा खुलासा आपको बता दे की बीते दिन शनिवार को वादी सूरज राजभर नि0 शिमला पिस्तौर रुद्रपुर द्वारा अवगत कराया कि उसके पिता द्वारा उसकी माता श्रीमती रानी उम्र करीब 40 वर्ष को घर के पास स्थित गोबर के दलदल मे ले जाकर डूबा कर उसकी हत्या कर दी व भाग गया।एसएसपी द्वारा तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश व अन्य विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया।गिरफ्तारी अभियुक्तआ जाद राजभर पुत्र रामविलाश राजभर निवासी करनई बलिया उ0प्र0 हाल निवासी डीएवी स्कूल शिमला पिस्तौर थाना रुद्रपुर