शहीद भगत सिंह सेवा समिति द्वारा अमर शहीद भगत सिंह का जन्मदिन भगतसिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाया गया

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर शहीद भगत सिंह सेवा समिति द्वारा अमर शहीद भगत सिंह का जन्मदिन भगतसिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर स्वयं को देश के प्रति समर्पित करने का संकल्प किया। साथ ही वहां पर मिठाई बांटकर व कैंडल जलाकर उनको याद किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में शहीद भगत सिंह का योगदान कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। भगत सिंह जी की वजह से आज हम इस देश में आजाद घूम रहे हैं और ऐसे वीर बलिदानीयों के दम पर ही आज हिंदुस्तान विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया आज युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर समाज सेवा में आगे आकर समाज में व्याप्त बुराईयों तथा कुरीतियों को समाप्त करने के लिए कार्य होगा। इस दौरान अरुण चुघ, विराट कुमार आर्य,हरविंदर सिंह चुघ, मनप्रीत सिंह,राजा सनातनी, रजनीश बत्रा,जगजीत सिंह गोल्डी, संदीप नारंग, अनुज जिंदल, बलविंदर सिंह, तरुण कालरा, हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अनिल रावत,अलीम आदि थे।

More From Author

उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक की 13 वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रुद्रपुर के होटल रुद्रा कॉन्टिनेंटल में हुई संपन्न

ज्वाला देवी की पावन ज्योत लेकर रुद्रपुर पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *