राजीव गौड़ रूद्रपुर। विगत कुछ दिनों के अंदर रुद्रपुर के अंदर टुकटुक टेंपो चालकों के संग राजनीतिक दलों के गुंडे और बदमाशों के द्वारा दबंगई की जा रही है और अवैध रूप से टुकटुक और टेंपो वालों से पैसे वसूले जा रहे हैं और मार पिटाई की जा रही है जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं आपको अवगत कराना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका निवारण करे ।
1- सीएनजी टेंपो और टेंपो चालकों की मांग है कि किसी भी तरह का गैर कानूनी पैसे टेंपो चालक से न वसूले जाएं ।
2- CNG टेंपो चालकों को सिटी के अंदर परमिट होने के बावजूद भी उनका कोई भी टेंपो स्टैंड ना होने के कारण उन्हें परेशानी होती है आपसे अनुरोध है कि टेंपो स्टैंड का जल्द से जल्द समाधान निकालें।।
3-सिटी से बाहर आने वाले टेंपो के लिए सिटी के बाहर टेंपो स्टैंड बनाया जाए जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो और छोटी टेंपो चालकों के घर परिवार सही प्रकार से चलता है ।
और आपको अवगत कराना चाहते हैं कि सोमवार सुबह 10:00 बजे किसान मैदान रुद्रपुर में टेंपो यूनियन की बैठक हो रही है जिसके माध्यम से अपनी मांगों को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखेंगे तो आपसे अनुरोध है टेंपो यूनियन की बातों को समझे और उनकी व्यथा को दूर करें।।