सीएम धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा में किया हर घर तिरंगा अभियान रैली में प्रतिभाग

Spread the love

सीएम धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा में किया हर घर तिरंगा अभियान रैली में प्रतिभाग

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पूर्वाह्न 11:25 बजे शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद स्थल खटीमा से प्रारंभ हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग किया।

खटीमा।मुख्यमंत्री धामी ने शहीद स्थल पहुंचकर झण्डा फहराया व राष्ट्रगान गा कर तिरंगा यात्रा का का शुभारंभ किया। श्री धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।

उन्होंने देश की आजादी तथा देश वा देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों, स्वतंत्रा सेनानियों को नमन किया।

आजादी के अमृत महोत्सव में हम देश व राज्य की उपलब्धियां, नए-नए अनुसंधान, नई ऊंचाईयां सभी का स्मरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 60 हजार से भी ज्यादा कार्यक्रम आजादी के महोत्सव के सम्बन्ध में संपन्न हो चुके हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों, सेनानियों तथा राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हैं, जिनका देश की आजादी, राज्य निर्माण में अतुलनीय योगदान है।

उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जाग्रत हुआ है, यह समय जहां हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव मानने का है वहीं आने वाले अमृतकाल के आने वाले 25 साल हैं, उसके लिए भी हमें संकल्पबद्ध होना है। उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी अमृतकाल में देश के नए सोपानों को तय करेगी। समृद्ध, समर्थ व शक्तिशाली भारत के रूप मे जिसकी कल्पना कर रहे थे, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है। देश व राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु हम सब संकल्प लें।

रैली का शहीद स्थल खटीमा से मुख्य शहर होते हुए पीलीभीत रोड पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री अमित पांडे, रमेश जोशी, दान सिंह मम्मा, गौरव सोनकर, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हरीश जोशी, भगत सिंह बोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तुषार सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

यहां एसएसपी ने किए 12 इंस्पेक्टर और 17 सब इंस्पेक्टर के तत्काल प्रभाव से तबादले (Transfer)

अगर सोबाजी में दिखाया अवैध तमंचा तो पहुंचोगे जेल,इस तरह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *