शहीद उधम सिंह जी को जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आजाद कराने के लिए मजदूर समाजसेवियों ने किया मांग ।

Spread the love

रुद्रपुर जिला मुख्यालय उधम सिंह नगर में विगत 31 जुलाई को को शहीद उधम सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर मजदूर समाजसेवी किसान बच्चे महिलाएं और युवा युवा श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे परंतु जिला मुख्यालय के गेट पर सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल खड़ा कर जिला मुख्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और शहीद उधम सिंह जी की मूर्ति को जिला मुख्यालय के गेट के अंदर कैद कर दिया और उनकी मूर्ति को माल्यार्पण और श्रद्धांजलि देने से रोका गया आजाद देश को आजाद कराने के लिए जनरल ओ डायर की हत्या करने वाले और जलियाबाग का बदला लेने वाले शहीद उधम सिंह जी को जिला मुख्यालय में कैद कर आम गरीब जनता को श्रद्धांजलि देने नहीं दिया गया जब आजाद देश में स्वतंत्र सेनानी ही आजाद नहीं है तो देश की आजादी किस प्रकार मिली यह सोचना पड़ेगा इसीलिए समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया और प्रशासन से मांग किया गया कि जिला मुख्यालय से शहीद उधम सिंह जी की मूर्ति को आजाद कराया जाए और ऐसी जगह लगाया जाए जहां पर उनकी जन्मोत्सव और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आम गरीब जनता मना सकें दुख की बात है कि बारिश में हजारों बच्चे महिला समाजसेवी मजदूर और किसान भीकते रहे । और उत्तराखंड की ब्रिटिश सरकार ने जनरल डायर की तरह हुकूमत देकर जिला मुख्यालय को जलियाबाग जनरल ओ डायर के कहने पर तब्दील कर दिया । मजदूर महिला बच्चे गरीब ठंड और बरसात में कपकपाते आते रहे ।

More From Author

पढ़े..सीपी शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया क्यों उन्हें बनाया गया महानगर नगर अध्यक्ष ,पहले थे प्रदेश अध्यक्ष कामगार असंगठित कमेटी

स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बैठाने पर कई वाहनों के चालान सीपीयू ने की कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *