खेल के द्वारा ही मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है…दीपक बाली

Spread the love

JUGNU KHAN  काशीपुर। भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि जीवन में अन्य आवश्यकताओं की तरह खेलों का भी बहुत बड़ा महत्व है। खेलों से ही मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और जीवन में रोचकता तथा प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। यही प्रतिस्पर्धा हमें जीवन की दौड़ में आगे ले जाती है। अतः हम सभी का कर्तव्य बनता है कि खेलों को भरपूर प्रोत्साहन दें और खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें भावी सफल जीवन की ओर अग्रसर करें। श्री बाली भारतीय जनता पार्टी काशीपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चैधरी के नेतृत्व में ग्राम गोपीपुरा के युवक एवं युवती मंगल दल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में वितरित की जा रही खेल सामग्री हेतु आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ी समाज एवं राष्ट्र का गौरव है। वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश का भी नाम रोशन करते हैं। श्री बाली ने प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता एवं दूरदर्शी सोच की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो, प्रतापपुर चैकी प्रभारी रूबी मौर्या, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चैधरी एवं महामंत्री प्रदीप राजपूत और ग्राम गोपीपुरा के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

More From Author

एनबीडब्ल्यू के 3 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

साइकिल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *