JUGNU KHAN काशीपुर। टैम्पो द्वारा बाइक को टक्कर मार दिये जाने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। सीपीयू कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही टैम्पो को मय चालक पकड़ लिया। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अलीगंज रोड पर बांसखेड़ा के पास काशीपुर की ओर से जा रहे ऑटो संख्या यूके 18 सीए 1108 के चालक ने पैगा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सीपीयू में तैनात एसआई जसवंत सिंह द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल धर्मपाल व मुनेश को ई-रिक्शा में बिठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया गया जबकि सीपीयू के कांस्टेबल प्रणय राठी व कांस्टेबल सुनील भदोला द्वारा पीछा कर टेंपो को चालक सहित पकड़ कर पैगा पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।