बैंकाक (थाईलैण्ड) में सुरूचि सक्सेना को मिला यह आवार्ड

Spread the love

JUGNU KHAN काशीपुर। बैंकाक (थाईलैण्ड) के होटल बारकेले में बीती 25 जून को आयोजित समारोह में एशिया पेसेफिक एजुकेशन समिट और अवार्ड 2022 में शिक्षाविद श्रीमती सुरूचि सक्सेना द्वारा प्रतिभाग किया गया, जहां उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए, उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि के साथ एशिया आइकानिक अवार्ड से अलंकृत किया गया। समारोह में वह एक मात्र महिला थी जिन्हें यह उपाधि प्रदान की गयी। ज्ञात है शिक्षाविद श्रीमती सुरूचि सक्सेना शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरन्तर कार्य करती रहती है। वर्तमान में सुरूचि सक्सेना इनर व्हील क्लब में डिस्ट्रिक सेकेटरी व रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3110 में RYLA CO CHAIR हैं, अपनी सकिय भूमिका के चलते विभिन्न पदों पर भी आसीन हैं और अपने जुझारूपन कार्य कौशल से क्लबों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्य जैसी बेटी पढ़ाओ, पोलियो उन्मुलन, पाॅलिथीन उन्मूलन, पर्यावरण सुरक्षा आदि के लिए बढ़चढ़ कर कार्य कर रही है। उनके इन्हीं योगदानों को देखते हुए एशिया पेसेफिक एजुकेशन थाईलैण्ड के द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी। श्रीमती सुरूचि सक्सेना की इंस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध समिति के समस्त सदस्यों के साथ-साथ रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब एवं काशीपुर के अनेक गणमान्यों द्वारा बधाई सन्देश प्रेषित किये गये साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

बड़ी खबर : रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप से लापता दो भाईयो की मिली लाश, हल्द्वानी देने गए थे एग्जाम पढ़िये पूरी ख़बर

टेंपो द्वारा बाइक को टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार दो व्यक्ति हुए घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *