सेवानिवृत्त्ति हुए 3 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित दी गई विदाई।

Spread the love

राजीव गौड़ USN।आज पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कत्याल के आदेश में पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में *उ0नि0वि चंदन सिंह, हे0कानि0प्रो0 बहादुर सिंह व कानि0 अमर सिंह गैड़ा की *अधिवर्षता सेवानिवृत्ति* के अवसर पर *विदाई समारोह* का आयोजन किया गया ।

अधिवर्षता सेवानिवृत्त्ति पूर्ण करने पर 03 पुलिस कार्मिकों को उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दी गयी भावभीन विदाई।

इस अवसर पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा सेवानिवृत हुए *पुलिस कार्मिकों* को *प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई* दी गयी तथा उनकी *अधिवर्षता सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली* होने तथा *अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना* करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की *शुभकामनाऐं* दी गयी । साथ ही सेवानिवृत्त हुए अधिकारी से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को *पुलिस परिवार का अभिन्न अंग* मानते रहेंगे तथा उनका *सहयोग एवं सदभावनाऐं* *पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।

विदाई समारोह के अवसर पर *उपस्थित अन्य अधिकारीगणों* द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक द्वारा *पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल* के द्वौरान *किए गये कार्यो की सराहना* करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं *मंगलमय जीवन* की प्रार्थना की ।

सेवानिवृत्त हुए *पुलिस कार्मिकों द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान अनुभवो* को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर *सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन* से अपनी ड्यूटी को करने हेतु प्रेरित किया गया।

More From Author

एक जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट द्वारा आयोजित कन्या श्री योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण करेंगे

शहीद हिमांशु नेगी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद हिमांशु नेगी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *