पुलिस से खेल रहा था हत्या के प्रयास में युवक लुका चुप्पी,जब भी पुलिस दबिश में जाती हो जाता फरार,अब यहा से हुआ गिरफ्तार

Spread the love

राजीव गौड़ उधम सिंह नगर। फरार चल रहे हत्या के प्रयास में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार उधम सिंह नगर के बाजपुर पुलिस ने खुलसा किया है जिसमे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही जारी राखी और मुखवीर एवं खोबीन के बाद पकड़ लिया

आपको बता दे की बाईट दिन बुधवार को पुलिस ने रेखा पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकैनिया थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर की तहरीर सूचना के आधार पर थाना में FIR NO- 304/2022 U/S 323/307/504/506 IPC बनाम गुड्डू पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना उ0नि०प्रदीप कोहली के सुपुर्द की गई। मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त गुड्डू पुत्र नरेश निवासी रामजीवनपुर सु०पट्टी की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के मकान पर दबिश दी गई। घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसे कल वीरवार को मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुड्डू उपरोक्त को मानकी घाट से गिरफ्तार किया गया ओर अभियुक्त की निशाहदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद पाटल लोहा व एक अदद चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार युवक गुड्डू पुत्र नरेश निवासी रामजीवनपुर सु०पट्टी, थाना बाजपुर जिला उधमसिहनगर उम्र 24 वर्ष पुलिस ने बरामद किया माल
एक अदद पाटल लोहा व एक अदद चाकू (घटना में प्रयुक्त) पुलिस टीम- कोतवाली बाजपुर, जनपद उधमसिंहनगर

More From Author

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्व0 मुकेश मेहरोत्रा की द्वितीय पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

नाबालिग को बहलाकर फुसलाकर ले गए युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *