राजीव गौड़ रुद्रपुर।एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टि सि टीसी द्वारा जब से जनपद का पद भार ग्रहण किया गया है तभी से उनके द्वारा लगातार अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के हित में कई फैसले लिए गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी टीसी द्वारा कड़कती धूप में ड्यूटी कर जिले की यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे पुलिसकर्मियों हेतु जलपान आदि की व्यवस्था स्वयं अपने वाहन में की गई व विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों में जाकर पुलिस कर्मियों व ट्रैफिक वॉलिएंटर्स को जलपान कराया व उनका मनोबल बढ़ाया गया।
