राजीव गौड़ रुद्रपुर।पुलिस ने किया चोरी का खुलासा पुलभट्टा पुलिस को मिली कामयाबी बता दे की पिछले पिछले दिनों 14जून को बादी मुकदमा श्री राजेन्द्र गोयल पुत्र स्व0 सीतारम गोयल निवासी आवास विकास किच्छा ने थाना पुलभट्टा में आकर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 09/06/22 की रात्रि में धाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत सितारगंज रोड पर स्थित स्वयं की श्री खाटू नरेश फ्लोर मिल फ़्लाई ओवर के पास से अज्ञात चोरो द्वारा खिड़की का शीशा तोड़कर अन्दर घुसकर कार्यालय की अलमारी का ताला सरखे 6 लाख रुपये चोरी कर लेने विषयक लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में FIR NO 79/2022, पाय. 457/380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन में उक्त घटना को अनावरण करने के लिए क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के में पुलिस टीमों का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा पटना के अनावरण के लिए लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए फ्लोर मिल के चौकीदार कमल से गहनता से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कमल का पटना में होना पाया गया जिस कारण कमल कुमार पुत्र लालता प्रसाद नि० भरोनी थाना बहेडी जिला बरेली 30प्र0 उम्र 22 वर्ष को दिनांक 15/06/2022 को समय 13.20 बजे को पुलभट्टा से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो कमल उपरोक्त खाटू नरेश फ्लोर मिल रोड पुलभट्टा में दिन में गेटमैन चौकीदार की नौकरी करता है तथा फ्लोर मिल के अन्दर तथा ऑफिस में सब जगह आते जाते सिकार आफिस में आने वाले कैश के सम्बन्ध में जानकारी रहती है, फ्लोर मिल के मालिक कभी-कभी उक्त कैश को यही ऑफिस की अलमारी में रख थे उक्त सम्बन्ध में कमल ने अपने रिश्तेदार (मामा) सुरेश पुत्र बेचे लाल नि0 कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को बताया और मिल में केश आने पर चोरी की घटना करने की योजना बनायी दिनांक 08/06/2022 को उक्त फ्लोर मिल के मालिक राजेन्द्र गोयल द्वारा कैश लाकर कार्यालय में रखा था जिसकी जानकारी कमल उपरोक्त को थी कमल द्वारा सम्बन्ध में अपने मामा सुरेश उपरोक्त को सूचना दी और उसी रात को चोरी करने की योजना बनायी योजना के तहत दिनांक 08062022 की रात्र सुरेश उपरोक्त अपने अन्य साथी अर्जन व आदेश कुमार के साथ अपनी मो०सा० पैसन लाल कलर से फ्लोर मिल में आये और खड़की का शीशा तोड़कर फ्लोर मिल के कार्यालय में घुसकर उसमें रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे छ लाख रुपये चोरी कर ले गये। जिसे उक्त तीनों ने अलग-अलग बाँट लिया तथा कमल उपरोक्त का हिस्सा उसके मामा सुरेश अपने पास खलिया अभियुक्त आदेश कुमार द्वारा उक्त पैसो से एक नई मोसा) स्पलैण्डर खरीदी पटना से सम्बन्धित तीनो अभियुक्तगण 1- सुरेश पुत्र बेचे लाल निए कुवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर, 2-अर्जुन पुत्र सुखलाल नि0 उपरोक्त, 3-आदेश कुमार पुत्र कालीचरण नि० उपरोक्त को दिनांक 15/06/2022 को बैगुल डाम से गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही से अभियुक्तगणी पर से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित रूपये अभियुक्त सुरेश से 2,90,000 रुपये अभियुक्त अर्जुन से 1,40,000 रुपये अभियुक्त आदेश से 92,000 व एक नई मो0सा0 स्प्लेण्डर (कुल रुपये 5,22,000 रुपये) बरामद हुए उक्त घटना के त्वरित अनावरण से स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। फैक्टरी की खिड़की तोड़ लाखों की नकदी चोरी करने के आरोपियों को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद रिवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
नाम पता अभियाण
1-कमल कुमार पत्र लालता प्रसाद नि० भरौनी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
2-सुरेश पुत्र बेचे लाल नि0 कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 21 वर्ष 3- अर्जुन पुत्र सुखलाल नि0 कंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष।
4- आदेश कुमार पुत्र कालीचरण नि० ग्राम कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 22 वर्ष
बरामद सम्पत्ति.
1- 5 लाख 22 हजार रुपये बरामद।
2- चोरी के पैसो से खरीदी गयी मो०स० हीरो स्पलैण्डर बरामद 3- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो पेंसन प्रो रंग लाल काला सफेद रजि० न० EK06AL 5488