प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बूथ संख्या 158 बागवाला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130 वे संस्मरण को क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा व स्थानीय कार्यकर्त्ता संग सुना

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बूथ संख्या 158 बागवाला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130 वे संस्मरण को क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा व स्थानीय कार्यकर्त्ता संग सुना

रुद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130 वे संस्मरण को उत्तराखंड सरकार मे कृषि सैनिक कल्याण मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर विधानसभा के बागवाला क्षेत्र मे बूथ संख्या 158 पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजीव शुक्ला के आवास क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा व स्थानीय कार्यकर्त्ताओ संग सुना।

इस दौरान गणेश जोशी ने कहा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर माह के अंत मे प्रकाशित होने वाला मन की बात कार्यक्रम काफ़ी विशेष व बहुत कुछ सीखने वाला होता है।
वही जनपद भ्रमण पर आये मंत्री गणेश जोशी ने बागवाला मे इस बार के मन की बात कार्यक्रम को सुना उन्होंने कहा इस बार के मन की बात कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री ने बताया किस पर उनके द्वारा लिये गये अभियान जिसमे नदियों के संरक्षण उनके पुनर्जीवन हेतु नदी किनारे पेड़ लगाने की मुहीम काफ़ी कारगर सिद्ध हुई जिन क्षेत्रों मे सूखा या वर्ष कम पड़ती है वह के क्षेत्रों मे हरा भरा होने से इसके परिणाम भविष्य मे नजर आएंगे।
प्रभारी मंत्री बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन की जनव्यापी मुहिम के चलते देश में स्टार्टअप के क्षेत्र मे एक नई क्रांति आई है जिससे लाखों युवा स्वरोजगार की ओर आकर्षित हुए हैं और आत्मनिर्भर बने, निश्चित रूप से यह स्वदेशी मुहीम देश में ऐतिहासिक परिवर्तन लेकर आई है स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाता दिवस पर आज के दिन 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को अपना पहचान पत्र अपना वोट बनवाने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया उन्होंने मतदाता दिवस पर उन कर्मचारियों को भी बधाई दी जो जमीन स्तर पर घर-घर जाकर लोगों के वोट बनाने का कार्य उनको मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य करते हैं।
गणेश जोशी बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे जहाँ देश हर क्षेत्र मे आगे बड़ा है बात करें देश के अनदाता किसान को भी सशक्त आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी निर्णय लेकर उनको मजबूत करने का कार्य किया।
जोशी बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड मे विकास के नये आयाम स्थापित किये है जिसके परिणाम उत्तराखंड मे हो रहे जनकल्याणकारी कठोर निर्णय से उत्तराखंड की जनता मजबूत बनाने की दिशा मे हमारी सरकार लागत आगे बढ़ रही है।

इस दौरान मौजूद रहे विधायक शिव अरोरा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम जिसको हम पिछले कई वर्षों से सुनते आए हैं और इस बार का मन की बात कार्यक्रम काफी कुछ सीखने उसको आत्मसार करने वाला रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में की गई बातें देश में हुए परिवर्तन व विकास को प्रत्यक्ष दर्शाती हैं उनके नेतृत्व में भारत विकास की नई गाथा को लिख रहा है जिसको देश की जनता ने देखा उसके प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में हुए बिहार चुनाव परिणाम व अन्य राज्यों के चुनाव में हुई भाजपा की प्रचंड विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का अटूट विश्वास का परिणाम है।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग,राजीव शुक्ला, छतरपुर प्रधान हरीश भट्ट, प्रीत ग्रोवर, राजेश तिवारी, बूथ अध्यक्ष विवेक यादव, योगेश तिवारी, कुलदीप फौजी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश बजाज, अजीत सोलंकी, भरत मिश्रा, हरिगोविन्द सिंह, राजकुमार शर्मा, शक्ति केंद्र सयोजक नीरज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

काशीपुर। पुलिस द्वारा 11.74 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।