विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 5 मुख़र्जीनगर क्षेत्र मे जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाओ को वितरित किये 500 कंबल विधायक बोले जनसेवा ही मेरा प्राथमिकता

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 5 मुख़र्जीनगर क्षेत्र मे जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाओ को वितरित किये 500 कंबल
विधायक बोले जनसेवा ही मेरा प्राथमिकता

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा के वार्ड न. 5 मुख़र्जीनगर कड़ाके की ठंड मे विधायक शिव अरोरा ने गरीब निर्धन वर्ग के दिव्यांग, महिला, बुजुर्गों को 500 कंबल वितरित किये।
विधायक शिव अरोरा ने कहा जहाँ पहाड़ मे बर्फबारी के चलते तराई मे ठंड की दस्तक बढ़ती जा रही है ऐसे मे उनके द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के अलग – अलग इलाकों मे कंबल वितरण किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मुखर्जीनगर क्षेत्र मे 500 कंबल जरूरतमंद लोगो को बटाने के कार्य किया।
तो वही बड़ी संख्या मे पहुँचे बार्ड के लोगो ने इस नेक कार्य के लिये विधायक को बुजर्गो व महिलाओ ने अपना आशीर्वाद दिया।
वही विधायक बोले जनता का स्नेह आशीर्वाद मेरी ताकत है जो क्षेत्र मे विकास कार्यों को करने व जनता की सेवा करने के लिये प्रेरणा का कार्य करता है।
विधायक शिव अरोरा बोले मुख़र्जीनगर जगतपुरा क्षेत्र मे सड़कों नालियों से लेकर सामुदायिक भवन बनाने का कार्य उनके द्वारा किया गया वहीं पिछले कई दशकों से मुखर्जी नगर में संकीर्तन व धार्मिक गतिविधियों के लिए एक बड़े हॉल की मांग थी जिसको हमने 50 लाख की लागत से बनवाने का कार्य किया जिससे अब धार्मिक छोटे-मोटी गतिविधियां संचालित हो पाती है।

इस दौरान वार्ड न. 5 पार्षद कुसुम शर्मा, पार्षद निमित्त शर्मा, राधेश शर्मा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, विपुल गाईन, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, रवि व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

महापौर ने अस्पताल पहुँचकर जाना घायल पार्षद सौरभ बेहड़ का हाल  मुख्यमंत्री से दूरभाष पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ की कराई बात सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किच्छा विधायक  तिलक राज बेहड़ जी के सुपुत्र पार्षद सौरभ बेहड़ जी पर तीन अज्ञात लोगो द्वारा हमला किए जाने पर अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु वार्ता की ।

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किच्छा विधायक  तिलक राज बेहड़ जी के सुपुत्र पार्षद सौरभ बेहड़ जी पर तीन अज्ञात लोगो द्वारा हमला किए जाने पर अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु वार्ता की ।

महापौर ने अस्पताल पहुँचकर जाना घायल पार्षद सौरभ बेहड़ का हाल  मुख्यमंत्री से दूरभाष पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ की कराई बात सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।