विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण विधायक बोले रुद्रपुर मे विकास कार्यों क़ो मिली रफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण
विधायक बोले रुद्रपुर मे विकास कार्यों क़ो मिली रफ्तार

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के ग्रामसभा खटोला मे 1.3 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास लोकार्पण कर दी सौगात।
लगातार रुद्रपुर विधानसभा मे प्रवास कर जनता से रूबरू हो रहे विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्राम सभा मे विकास कार्यों की झड़ी लगा दी।
विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा के अन्तर्गत राधाकान्तपुर से मोतीपुर तक जाने वाली 30 लाख की लागत से जिला योजना से स्वीकृत 400 मीटर मार्ग का शिलान्यास फीता काटकर किया गया, वही राज्ययोजना से 2.5 किलोमीटर सतह सुधार का कार्य 39 लाख की लागत से पूर्ण हुऐ कार्य का लोकार्पण किया। तो वही विधायकनिधि से स्वीकृत मोतीपुर मे 5 लाख की लागत से टीन शेड का लोकार्पण किया, मोतीपुर न.1 मे राधा कृष्ण मंदिर मे मुख्य गेट निर्माण 2.14 लाख से निर्माण कार्य किया गया। वही विगत कुछ समय पूर्व बॉर्डर पर अपने प्राण गवाने वाले शहीद असीत सरकार की स्मृति मे विधायक शिव अरोरा ने खटोला न. 1 मे 4 लाख की लागत से उनके नाम से द्वार बनाकर शहीद असीद सरकार क़ो सच्ची श्रद्धांजलि दी।
इसी प्रकार खटोला न. 1 मे बुक्सा समाज के सार्वजनिक भवन का 5 लाख की लागत से निर्माण कर लोकार्पण किया
वही राधाकांतपुर देवी मन्दिर मे 5 लाख से सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया, ऐसे ही शिव मन्दिर मे 2.50 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, ग्रामसभा खटोला के लक्ष्मी नारायण मन्दिर के समीप 5 लाख की लागत से भव्य गेट का निर्माण कार्य करवाया गया।

विधायक शिव अरोरा बोले उन्होंने खटोला ग्राम सभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों क़ो जनता क़ो समर्पित किया।
विधायक शिव अरोरा बोले कार्य कैसे किये जाते है और उनको कैसे धरातल पर उतराने के लिये अर्थक प्रयास किये जाते है यह क्षेत्र की जनता ने पिछले 4 साल से कम के कार्यकाल मे देखा है।

विधायक शिव अरोरा बोले खटोला ग्राम सभा जैसे अन्य ग्रामीण क्षेत्र मे भी इसी प्रकार जनता की मांग के अनुसार विकास की झड़ी लगाने का कार्य उनके द्वारा किया गया, उन्होंने कहा शहर से लेकर हर गांव तक विकास कार्यों क़ो पूरी ईमानदारी से पंहुचाने का कार्य उनके द्वारा किया गया है।

विधायक शिव अरोरा बोले शहीदों के सम्मान की बात हो या पूर्व सैनिको के सम्मान की बात हो, बुक्सा समाज के भवन निर्माण हो हमने सभी वर्गो क़ो विकास कार्यों से जोड़ा है, जनता धरातल पर प्रमाणिकता के साथ उनके द्वारा किये गये कार्यों क़ो देख रही है, उनका प्रयास रहा ज़ब भी जनता ने जो मांग रखी उसको पूरा करने की हर सम्भव कोशिश की गई और वो कोशिश विधानसभा क्षेत्र मे हो रहे कार्यों के रूप मे सार्थक होती नजर आ रही है।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, प्रीत ग्रोवर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश बजाज, भाजपा महामंत्री रमेश कन्याल, आयुष चिलाना, सूबेदार भगवनत पागती, सुनीता ढाली बीडीसी, मुकेश राणा पूर्व प्रधान, गुरविंदर प्रधान प्रतिनिधि, सुरबाला मंडल, संजीत, प्रदीप दास, प्रधान सुमंगल, असीम सरकार, अनिल सरकार, पवित्र ढाली, नंदगोपाल, रजत वैध, तपस वैध, रगिनी वैध, खोखन सरदार, कपिल, कमलेश कुशवाहा, सूबेदार दुर्गा राणा, कैप्टन सुरेंद्र पानू, हवलदार कैलाश पाठक, सूबेदार देव सिंह, धर्मसत्तू, कैप्टन भगत सिंह, हवलदार प्रकाश पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह, ओमपाल, जगदेव, राहुल सिंह, कमलेश पंत आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया

रुद्रपुर के दलित युवक की हत्या मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आईजी से की मुलाकात