रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल की एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी शुरू

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल की एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी शुरू

रुद्रपुर,  बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, ने रुद्रपुर के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, में अपनी एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का शुभारंभ, बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं हेड – डॉ. पुनीत गिरधर, ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के एसोसिएट कंसल्टेंट – डॉ. मनीष गर्ग की उपस्थिति में किया गया।

डॉ. पुनीत गिरधर और डॉ. मनीष गर्ग प्रत्येक माह के पहले रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, रुद्रपुर में उपलब्ध रहेंगे, जहां वे मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे।

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं हेड- डॉ. पुनीत गिरधर, ने कहा, “हमारा फोकस मिनिमली इनवेसिव टेक्निक पर है, जिससे मरीजों को कम दर्द और जल्दी रिकवरी मिलती है। न्यूरो नेविगेशन सूट और रोबोटिक टेक्नोलॉजी जैसी एडवांस सुविधाओं के उपयोग से सर्जरी में प्रिसिशन बढ़ती है, जिससे ट्रीटमेंट आउटकम बेहतर होते हैं। ये आधुनिक तकनीकें मरीजों के कंफर्ट को प्राथमिकता देती हैं, पोस्ट-ऑपरेटिव डिस्कम्फर्ट को कम करती हैं और रिकवरी टाइम को तेज करती हैं। रुद्रपुर में स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का विस्तार कर इस क्षेत्र के लोगों तक स्पेशलाइज्ड केयर को नजदीक लाने को लेकर हम उत्साहित हैं।“

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के एसोसिएट कंसल्टेंट – डॉ. मनीष गर्ग, ने बताया, “ओपन और पारंपरिक सर्जरी की कॉम्प्लीकेशन्स को लेकर कई मरीजों में डर रहता है, लेकिन न्यूरोसाइंसेज़ में हालिया प्रगति के चलते अब ऐसी कॉम्प्लेक्स प्रक्रियाएं मिनिमली इनवेसिव हो गई हैं, जिनमें ब्लड लॉस कम होता है और रिकवरी जल्दी होती है। कॉस्मेटिक अपील के साथ-साथ इसमें हड्डियों और मसल्स को कोई ट्रॉमा नहीं होता, जिससे बॉडी कंटूर सुरक्षित रहते हैं और मरीज का रिकवरी टाइम ओपन सर्जरी की तुलना में काफी कम होता है। मिनिमली इनवेसिव और नेविगेशन-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीकों के माध्यम से कंसल्टेशन प्रदान कर हमारा उद्देश्य मरीजों के आउटकम को बेहतर बनाना और क्षेत्र के लोगों के ओवरऑल वेल-बीइंग में योगदान देना है।“

एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी की शुरुआत बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल, की मेट्रो शहरों से बाहर एडवांस और स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर तक पहुंच बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रुद्रपुर में एक्सपर्ट कंसल्टेशन और अत्याधुनिक स्पाइन ट्रीटमेंट विकल्प उपलब्ध होने से समय पर डायग्नोसिस, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और पर्सनलाइज्ड स्पाइन केयर की जरूरत वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।