प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद काशीपुर की जिला कार्यकारिणी का आयोजन हुआ

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद काशीपुर की जिला कार्यकारिणी का आयोजन हुआ

 

काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापार जनपद काशीपुर की जिला कार्यकारिणी एवं सम्मेलन का आयोजन रामनगर रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया। कई मुद्दों पर सुझाव के उपरांत सहमति व्यक्त करते हुए इन पर अमल करने की बात कही गई। वहीं, कई मुद्दों पर चर्चा के उपरांत शासन/सरकार से इन्हें पूरा करने की मांग की गई। इस बीच व्यापारिक हितार्थ संगठन को पूरी तरह मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया गया। संगठन के कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा ने उत्तराखंड में मण्डी शुल्क को उत्तर प्रदेश की तर्ज में लागू करने, आपदा में प्रभावित व्यापारियों को राहत का पात्र माने जाने, पर्वतीय क्षेत्रों से विकास प्राधिकरण पूरी तरह समाप्त करने आदि मांगें सरकार से कीं। वहीं, प्रदेश सचिव अनिल अग्रवाल खुलासा ने कहा कि कर विभाग द्वारा जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को एक्सीडेंटल डेथ पर मिलने वाला मुआवजा सामान्य मृत्यु पर भी दिया जाये। छोटे व्यापारियों को निशुल्क बीमा सुरक्षा दी जाये। जो व्यापारी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सीमा से बाहर हैं उन्हें भी सरकार रजिस्टर्ड व्यापारियों की तरह निःशुल्क बीमा सुविधा उपलब्ध करवाये। व्यापारिक पेंशन-60 वर्ष की आयु के पश्चात व्यापारियों को भी अन्य वर्गों की भांति पेंशन ‘व्यापारिक पेंशन’ नाम से दी जाय। उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने जीएसटी काउंसिल में व्यापारी प्रतिनिधियों को भी शामिल किये जाने, उत्तराखंड में भी व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित किये जाने आदि मांगें उठाईं। इसके अतिरिक्त निर्णय लिया गया कि संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने का काम किया जाएगा, ताकि संगठन पूर्व की भांति मजबूत बना रहे। इस दौरान काशीपुर में निकट भविष्य में होने वाले संगठन के चुनाव पर भी चर्चा करते हुए मुख्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव अनिल अग्रवाल खुलासा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी, कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा, जिला अध्यक्ष काशीपुर सत्यवान गर्ग, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशीपुर प्रमोद राजहंस, काशीपुर इकाई के महामंत्री अमन बाली, कोषाध्यक्ष रोहित चावला, जिला महामंत्री जतिन नरूला, युवा महामंत्री पुनीत सिंह, त्रिलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष अंकुर बंसल, महामंत्री विमल अग्रवाल, अरविंद कुमार, अध्यक्ष गुलशन कुमार, जिला उपाध्यक्ष सन्नी आनंद, बाजपुर अध्यक्ष अरुण खुल्लर, सुल्तानपुर पट्टी अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महामंत्री महेश चंद्रा, सचिव सुल्तानपुरपट्टी राजेंद्र कुमार वर्मा व कपिल कुमार गौतम आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।

More From Author

परिवर्तन संस्था भारत का द्वितीय अधिवेशन आज रूद्रपुर के अपना होटल में वेदवीर सिंह आदिवासी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

उत्तराखंड ऑल बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का न्यायमूर्ति आलोक मेहरा द्वारा शुभारंभ किया गया