सुल्तानपुर स्थित मेडिकल, संचालक के घर से मिला नशे के कैप्सूल का जखीरा।

Spread the love

सुल्तानपुर स्थित मेडिकल, संचालक के घर से मिला नशे के कैप्सूल का जखीरा।
बाजपुर,: ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुल्तानपुर पट्टी स्थित एक मेडिकल पर मारा छापा। इस दौरान भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल और टैबलेट बरामत हुई। शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर निधि शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ होली चौराहा सुल्तानपुर पट्टी स्थित मोबिन मेडिकल तथा संचालक के घर पर मारा छापा। इस दौरान 29296 नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल ब टैबलेट बरामद हुई।
बाजपुर सीओ वैभव सैनी ने खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग ब पुलिस टीम की संयुक्त टीम की ये बड़ी सफलता है जिसमें अभियुक्त .1. कासम अली पुत्र शौकत अली उम्र 60 वर्ष, 2. उवेश पुत्र कासम अली उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला आदर्श नगर सुल्तानपुर पट्टी दोनों को पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। जिनको आज दिनांक 6.12.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

काशीपुर सिख समाज ने फूंका पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला

ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड—संकल्प भी मजबूत, कार्रवाई भी तेज कुमाऊँ रेंज SOTF की एक और बड़ी कार्यवाही   अब बाजपुर में नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा भारी मात्रा में 23,896 कैप्सूल व 2,400 टेबलेट नशीली दवाएँ बरामद