

राजीव कुमार गौड
संविधान दिवस के अवसर पर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने राष्ट्र सेवा और संवैधानिक निष्ठा की ली शपथ।
संविधान दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया गया रक्तदान।
सभी कार्यालयों/थानों पर सम्बन्धित अधिकारियों /प्रभारियों के द्वारा दिलाई गई शपथ।
आज संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर नीहारिका तोमर द्वारा पुलिस कार्यालय और पुलिस लाईन में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी गणों को राष्ट्र के संविधान की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता को बनाये रखने हेतु संविधान दिवस की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया कर हरे भरे वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके साथ ही चंदन हॉस्पिटल हल्द्वानी की ओर से पुलिस लाईन रुद्रपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों द्वारा जरूरतमंदो हेतु रक्तदान किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी कार्यालयों, थाना व चौकियों पर सम्बन्धित अधिकारियों, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों तथा अग्निशमन इकाई में सम्बन्धित प्रभारियों के स्तर से अधीनस्थ कार्मिकों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गयी।
