गणेश गोदियाल को बधाई देने पहुंचीं काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने धरने में सहभागिता निभाई

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

गणेश गोदियाल को बधाई देने पहुंचीं काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने धरने में सहभागिता निभाई

काशीपुर। देहरादून में चल रहे उपनल कर्मचारियों के धरने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना समर्थन दिया है। प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि उपनल कर्मचारियों के इस आंदोलन में शहीद हुई बहन नीलम डोभाल की दुखद घटना होने पर भी सरकार का कोई मंत्री या अधिकारी धरना स्थल पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारी शायद अभी और कर्मचारियों का बलिदान का इंतजार कर रहें है। नौवें दिन धरने के दौरान प्रदेश संयोजक हरीश कोठारी, महासंघ के प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान, संगठन मंत्री भूपेश नेगी, देहरादून जिला अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बधाई देने पहुंचीं काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने भी इस धरने में सहभागिता निभाई। उनके साथ काशीपुर से तरुण लोहनी आदि भी देहरादून गये हैं।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने दिशा बैठक में रुद्रपुर क्षेत्र से जुड़े अनेको विषय को उठाया विधायक बोले 2026 से प्रारम्भ होंगी केंद्रीय विद्यालय की कक्षा व रिंग रोड कार्य अंतिम चरण में जल्द बनकर होंगा जनता को समर्पित

गांधी कॉलोनी को सामुदायिक भवन की सौगात, महापौर ने किया शिलान्यास