आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान’ सराहनीय पहलः विकास शर्मा महापौर ने किया ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर का शुभारम्भ

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

 

आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान’ सराहनीय पहलः विकास शर्मा

महापौर ने किया ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर का शुभारम्भ

रूद्रपुर। शहर के सोनिया होटल में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर का शुभारम्भ महापौर विकास शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। शिविर में उपभोक्ताओं को निष्क्रिय खातों में जमा राशि के दावा प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई और कई पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही उनकी धनराशि प्रदान की गई। साथ ही वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर शर्मा ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। ऐसी ही एक यह योजना भी है। “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान एक अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे देश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में हर नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने का जो ऐतिहासिक प्रयास शुरू हुआ, उसने देश की आर्थिक संरचना का रूप बदल दिया।

महापौर ने कहा कि पहले बड़ी संख्या में लोगों के पास बैंक खाता तक नहीं होता था, लेकिन आज लगभग हर नागरिक बैंकिंग प्रणाली से जुड़ा है। यह वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा और सफल अभियान बन चुका है। महापौर ने कहा कि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। बैंक और व्यापारी एक-दूसरे के पूरक हैं और देश की आर्थिक गति को मिलकर आगे बढ़ाते हैं।

महापौर ने आगे कहा कि आपकी पूंजी आपका अधिकार तीन माह तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य निष्क्रिय खातों के संबंध में लोगों को जागरूक करना और पात्रों को उनकी पूंजी वापस करना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों और नियामक संस्थाओं के पास 1.84 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियां बिना दावे के पड़ी हुई हैं, जिन्हें अब वास्तविक पात्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यह पहल निश्चित रूप से सार्थक परिणाम देगी।

महापौर ने आश्वासन दिया कि इस योजना को आमजन तक पहुंचाने में नगर निगम पूरी तरह सहयोग करेगा। आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उनके माध्यम से हर वार्ड में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महापौर ने कहा कि जनता से सीधे जुड़ी संस्था होने के नाते नगर निगम इस योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

शिविर में आरबीआई के मैनेजर रजनीश सैनी, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीपाल सिंह तोमर, एसबीआई के रिजनल मैनेजर संजीव कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के रिजनल मैनेजर अंजनी कुमार सिंघल, साथ ही आरबीआई, सेबी, पीएफआरडीए, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

सीएम धामी के कड़े रुख के बाद मदरसा सोसायटी ने आठ एकड़ भूमि पर कब्जे की कार्यवाही शुरू की एडीएम के नेतृत्व में नापजोख किया गया

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख  शातिर वाहन चोर राशिद उर्फ शेरा गिरफ्तार थाना पुलभट्टा पुलिस ने चोरी हुई बुलेरो पिकअप की बरामद, 01 अभियुक्त को दबोचा