उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र आर्य को उत्कृष्ट अन्वेषण हेतु भारत सरकार द्वारा “केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक” से किया जाएगा सम्मानित

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र आर्य को उत्कृष्ट अन्वेषण हेतु भारत सरकार द्वारा “केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक” से किया जाएगा सम्मानित

जनपद ऊधमसिंहनगर के कोतवाली काशीपुर में नियुक्त उपनिरीक्षक (उ0नि0) कृष्ण चंद्र आर्य को उनकी उत्कृष्ट अन्वेषण क्षमता एवं अद्वितीय विवेचनात्मक दक्षता के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा “केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक” (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें नानकमत्ता में वर्ष 2021 में घटित चर्चित चौहरे हत्याकांड (एक ही परिवार के चार व्यक्तियों) का सफल अनावरण करने एवं अभियुक्तों को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा दिलाने हेतु प्रदान किया गया है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:
नानकमत्ता क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना में 04 व्यक्तियों अजय रस्तोगी उर्फ अंकित रस्तोगी, उदित रस्तोगी, आशा देवी एवं सन्नो देवी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह मामला जनपद की सबसे जघन्य घटनाओं में से एक था, जिसमें चारों की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या की गई थी।

उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र आर्य, जो उस समय थानाध्यक्ष नानकमत्ता के पद पर कार्यरत थे, ने घटना के तुरंत बाद स्वयं विवेचना प्रारंभ की। उन्होंने बारीकी से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय खुफिया नेटवर्क के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर एक बेहद जटिल अपराध को सुलझाया।

प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं साक्ष्य:
मुख्य अभियुक्त रानू रस्तोगी समेत उसके सहयोगी विवेक वर्मा, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल और सचिन सक्सेना को क्रमवार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ₹35,000 नकद, सर्जिकल ब्लेड (आला-ए-कत्ल), खून से सनी जींस, वैगनार कार व लोहे की रॉड बरामद की गई। मामले की गहन विवेचना के आधार पर चारों अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की गई और  माननीय न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

दोषसिद्ध धाराएँ:
धारा 302/34 IPC – आजीवन कारावास एवं ₹20,000 जुर्माना
धारा 394 IPC – 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं ₹20,000 जुर्माना
धारा 201 IPC – 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं ₹10,000 जुर्माना

इस उत्कृष्ट अन्वेषण कार्य से न केवल जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस की छवि और विश्वसनीयता में वृद्धि हुई, बल्कि यह जांच कार्य देशभर की पुलिस एजेंसियों के लिए एक मिसाल बना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र आर्य को इस विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत गौरव का प्रतीक है, बल्कि संपूर्ण ऊधमसिंहनगर पुलिस के लिए गर्व का विषय है। ऐसी उत्कृष्ट विवेचना पुलिस विभाग की पेशेवर दक्षता को और ऊँचाई प्रदान करती है।”

जनपद पुलिस ऊधमसिंहनगर
सेवा, सुरक्षा, शांति के संकल्प के साथ।

More From Author

सू0 वि0)- जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के सीजन को देखते हुए सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा कोंग्रेसी नेता भ्रम की राजनीति फैलाना बंद करे, कांग्रेस ने बंगाली समाज के लिये नही किया कोई कार्य

विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा कोंग्रेसी नेता भ्रम की राजनीति फैलाना बंद करे, कांग्रेस ने बंगाली समाज के लिये नही किया कोई कार्य

सू0 वि0)- जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के सीजन को देखते हुए सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।