

राजीव कुमार गौड

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अवैध असलहों के साथ शातिर अभियुक्त मोहम्मद आलिम गिरफ्तार
आईटीआई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल व दो तमंचों सहित अभियुक्त दबोचा, साथी फरार
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश लगातार जारी
थाना आईटीआई पुलिस को मिली बड़ी सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद उधमसिंहनगर की पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में थाना आईटीआई पुलिस ने एक बार फिर अवैध असलहों की सप्लाई में लिप्त एक शातिर को दबोचा है।
थाना आईटीआई पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शिवलालपुर अमर झंडा–गुलड़िया रोड से रामपुर मानपुर दत्त गांव की ओर जाने वाली सड़क पर दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके से मौ० आलिम पुत्र मौ० हनीफ निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, तथा दो तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।
सप्लाई नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त मौ० आलिम ने बताया कि उसे ये हथियार उसके ही गांव के मोहम्मद कासिम पुत्र स्व० अब्दुल सलीम द्वारा दिए जाते थे। वह कासिम के कहने पर ये असलहे विभिन्न व्यक्तियों को पहुंचाता था। इस काम के बदले उसे ₹1500 से ₹2000 तक मिलते थे।
फरार अभियुक्त मोहम्मद कासिम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
बरामदगी का विवरण
1️⃣ एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस
2️⃣ दो तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1️⃣ श्री कुंदन रौतेला, थानाध्यक्ष आईटीआई
2️⃣ उ०नि० जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी पैगा
3️⃣ अ०उ०नि० सोमवीर सिंह
4️⃣ का० योगेश चौधरी (292)
5️⃣ का० दिनेश तिवारी (690)
