सरदार पटेल के आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायीः विकास शर्मा पटेल जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

सरदार पटेल के आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायीः विकास शर्मा
पटेल जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर आयोजित

रुद्रपुर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय जन कल्याण महासभा द्वारा आवास विकास स्थित पटेल पार्क में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र की कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, वहीं रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में महापौर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा भावना का उदाहरण है। उनके साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रभक्ति की वजह से ही आज भारत एक मजबूत और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। हम सभी नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि हम उनके आदर्शों को अपनाएँ और समाज में एकता और सहयोग का संदेश फैलाएँ। आज की इस जयंती पर न केवल हमें सरदार पटेल की उपलब्धियों को याद करना चाहिए, बल्कि उनके कर्तव्यनिष्ठ और साहसी दृष्टिकोण को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा भी लेनी चाहिए।

महापौर ने आगे कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से हम क्षेत्र की युवा और नवोदित प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देना चाहते हैं। साथ ही रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाजसेवा का यह संदेश देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे यह सिद्ध होता है कि एकता, समाजसेवा और देशभक्ति का संदेश केवल भाषणों तक सीमित नहीं रह जाता, बल्कि कर्मों के माध्यम से भी समाज में प्रभावी रूप से फैलाया जा सकता है। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का संचार होता है, बल्कि समाज में सामूहिक चेतना और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।

प्रतिभा सम्मान समारोह में युवा कलाकारों, छात्र-छात्राओं और समाजसेवी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्रपाल गंगवार, कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गंगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पार्षद राजेश जग्गा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा, हरिओम गंगवार, विनोद गंगवार, भजन लाल गंगवार, अनिल गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, रामाधारी गंगवार, संजीव गंगवार, सत्यपाल गंगवार, कृष्ण पाल गंगवार, जयदेव यदुवंशी, पंकज गंगवार, सीपी सिंह, जयवीर सिंह, विमल गंगवार, रमेश गंगवार, जवाहर लाल चौधरी, राजीव गंगवार, नागेंद्र गंगवार, रिया गुप्ता, शिवा और सुमित राठौर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

‘रन फॉर यूनिटी’ ने दिया देशभक्ति और एकता का संदेश महापौर और डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की और अग्रसर जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” विधानसभा सम्मेलन का आयोजन