एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख  पांच हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख  पांच हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की ईनामी अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था शातिर अभियुक्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने  सर्विलांस टीम और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर ₹5,000 के इनामी वांछित अभियुक्त जीवनचंद पांडे पुत्र कौस्तुभानंद पांडे निवासी मकान नंबर 72, छढ़ायाल नयाबाद, बद्री विशाल कॉलोनी, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर के मुकदमे संख्या 484/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-B आईपीसी एवं मुकदमा संख्या 485/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-B आईपीसी में वांछित था।

अभियुक्त मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थी तथा ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया।

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में वांछित/ईनामी अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई जनपद में कानून व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है।

 

पुलिस टीम
निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी, SHO कोतवाली रुद्रपुर
एसएसआई नवीन बुधानी
ए.एसआई नवीन जोशी
का. महेंद्र कुमार
का. भूपेंद्र (SOG टीम)

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  थाना गदरपुर पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

पूर्वांचल समाज के लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह छठ घाटों का किया भ्रमण माता बहनो को छठ पर्व की दी शुभकामनायें