रुद्रपुर – अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को डिसेबल्ड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the love

राजीव कुमार गोड

 

रुद्रपुर – अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को डिसेबल्ड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बताया कि के अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी नीलिमा राय कुआलालम्पुर मलेशिया में होने वाले वर्ल्ड कप में पैरा लॉन बॉल चैंपियनशिप में वहीं रेखा मेहता एशियाई चैंपियनशिप श्रीलंका में होने वाली पैरा थ्रो बॉल में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा की दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के समक्ष आर्थिक दिक्कतें आ रही थी जिसको लेकर डिसेबल्ड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने दोनों खिलाड़ियों के हवाई जहाज से आने-जाने व अन्य खर्चो का जिम्मा उठाते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उत्तराखंड के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है क्योंकि खिलाड़ी राष्ट्र का गौरव है ।ऐसे में समिति के माध्यम से लगातार हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और खेल भी इससे अछूते नहीं हैं। समिति के माध्यम से हर खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है ताकि खिलाड़ी अपने गांव, क्षेत्र ,शहर, राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आवास विकास में समाजसेवी जेबी सिंह के कार्यालय में दोनों खिलाड़ियों को चेक सौंपे गए। इस दौरान समाजसेवी और उद्योगपति बलराम अग्रवाल, राजेश शर्मा, सुरेंद्र अदलखा, सुभाष अरोरा अशोक सिंघल नीलकंठ राणा, राजेश कोली, हरीश चौधरी मौजूद थे।

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

स्थानांतरण पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को दी भावभीनी विदाई उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए नगर निगम में हुआ भव्य सम्मान

शिव शक्ति सामाजिक एवं धार्मिक सेवा समिति जयनगर द्वारा आयोजित  अवध रामलीला कला मंचन के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला, सीता स्वयंवर की अलौकिक झांकी ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति भाव से भावविभोर कर दिया।