डीएम ने पीएसी में खेल प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ कहा खेल शरीर को स्वस्थ रखते है

Spread the love

राजीव कुमार गोड

 

डीएम ने पीएसी में खेल प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

कहा खेल शरीर को स्वस्थ रखते है

रूद्रपुर 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय द्वितीय प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2025 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने टॉस कर मैच शुभारम्भ किया। पहला कबड्डी मैच आईआरबी प्रथम व द्वितीय के बीच खेला गया। जिसमे आईआरबी द्वितीय विजयी रही।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने द्वितीय प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता मेजबानी के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी को बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो खेल आयोजित हो रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा।
31वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि द्वितीय प्रादेशिक अन्तरजनपदीय कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में 12 टीमे-31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, पौढ़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानाय तपेश कुमार चन्द्र, शिविर पाल, राकेश मेहरा सहित रेफरी, खिलाड़ी, जवान आदि मौजूद थे।

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

रुद्रपुर में स्वदेशी दिवाली मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज गांधी पार्क में सजे 300 से अधिक स्टॉल, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां छोटे व्यापारियों के चेहरे खिले, शहरवासियों को जाम और अव्यवस्था से राहत

जीओ जारी होने के एक घंटे के भीतर नगर निगम कर्मचारियों को मिली दिवाली का तोहफा महापौर की तत्परता से जारी हुआ कर्मचारियों को बोनस