अल्लीखां, पंजाबीसराय, थानासाबिक क्षेत्र से धारा 163 हटाने को लेकर कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन

Spread the love

राजीव कुमार गोड

 

अल्लीखां, पंजाबीसराय, थानासाबिक क्षेत्र से धारा 163 हटाने को लेकर कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन

काशीपुर। नगर के मौहल्ला अल्लीखां, पंजाबीसराय और थानासाबिक क्षेत्र से धारा 163 हटाने की मांग करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात की और काशीपुर के उपरोक्त क्षेत्र से धारा 163 हटाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त क्षेत्र में बीती 21 सितंबर को अकस्मात घटी। घटना के बाद मोहल्ला अल्लीखां, पंजाबी सराय व थानासाबिक के कुछ हिस्सों में धारा 163 लगाकर सायं 7 बजे के बाद आवागमन एवं दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया जाता है, जिससे क्षेत्र में दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली पर्व नजदीक है, ऐसे में छोटे व्यापारियों, फुटकर कारोबारी एवं उक्त क्षेत्र वासियों के लिए दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी दवाई, दूध एवं अन्य कार्यों के लिए भी कई बार संध्या 7 बजे से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य, दवाई एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति न होने के कारण कई परिवारों के सदस्यों को स्वास्थ्य और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापक परेशानियों को देखते हुए चूंकि अब माहौल शांत और सद्भावना पूर्ण है, ऐसे में दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र से धारा 163 को हटाया जाए, जिससे क्षेत्र में आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा, पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल, प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती, मंसूर अली मंसूरी, गौरव चौधरी, सारीम सैफी, मोहम्मद आरिफ सैफी पार्षद, भगवान सिंह आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला शातिर तस्कर 07 तमंचों के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर में स्वदेशी दिवाली मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज गांधी पार्क में सजे 300 से अधिक स्टॉल, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां छोटे व्यापारियों के चेहरे खिले, शहरवासियों को जाम और अव्यवस्था से राहत