

राजीव कुमार गोड
देखिए: रुद्रपुर में कहां विधायक शिव अरोरा के पुतले को जूते की माला पहनकर आग के हवाले किया गया, शिव अरोरा मुर्दाबाद के भी जमकर लगे नारे
रुद्रपुर के रम्पुरा बंटी चौक पर आज रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा का पुतला रम्पुरा वासियों द्वारा फूंका गया पहले विधायक शिव अरोरा के पुतले को जूते चपलो की माला पहनाई गई उसके बाद शिव अरोड़ा मुर्दाबाद के नारों के साथ उसे पुतले को आज के हवाले किया गया
अमित कोली, राजकोली, आशीष श्रीवास्तव, मनोज कोली, तरुण कोली, आकाश कोली, विशाल कोली, आयुष, मीनू कोली, सतीश कोली, सलोनी कोली, सीमा कोली, मधु कोली, पवन कोली, सतीश कोली, घनश्याम कोली, पंकज कोली, बिट्टू कोली, कलावती कोली, संतोष कोली, आशा कोली, सुरेश कोली