एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर सख्त रुख  सितारगंज पुलिस ने चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।

Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर सख्त रुख

सितारगंज पुलिस ने चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।

04 किलो 850 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बरामद गंजे की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा  के कुशल निर्देशन में कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा दो बड़ी कार्रवाई की गई। जनपद में अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी है।

 

चोरी की 04 मोटर साइकिल सहित मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
वादी यशपाल बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सिसौना की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-326/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात के तहत दर्ज मामला सिडकुल पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी के बाद अभियुक्त मनोज प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी झा कालोनी, पंतनगर, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी
04 मोटर साइकिलें:

1. हीरो होंडा, रजि0 नं0-UA04D-1783 (FIR NO-326/25 से सम्बन्धित)

2. हीरो स्प्लेंडर+, रजि0 नं0-UK06AK-0556, इंजन नं0-HA10ERGHEA5886, चेसिस नं0-MBLHA10CGGHEA1310

3. हीरो होंडा पैशन, रजि0 नं0-UA06C-5985, इंजन नं0-04J08M25472, चेसिस नं0-04J09C24888

4. हीरो होंडा स्प्लेंडर+, रजि0 नं0-UA06H-8053, इंजन नं0-07H15E28419, चेसिस नं0-07H16F28519, रंग काला-नीला

इस कार्यवाही से यह सुनिश्चित हुआ कि जनपद में वाहन चोरी जैसे अपराधों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

महिला नशा तस्कर से 04.850 किलो अवैध गांजा बरामद

शक्तिफार्म पुलिस ने एक अभियुक्ता सुनीता विश्वास पत्नी विश्वनाथ विश्वास निवासी गुरुग्राम, शक्तिफार्म नं0-2, उम्र 60 वर्ष को 04.850 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
FIR और कार्रवाई
FIR NO-335/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत
अवैध गांजा बरामदगी:
04किलो 850 ग्राम, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये से अधिक है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का संदेश
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराध एवं नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सितारगंज पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

More From Author

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच  कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी  मैच में दिखा भाईचारा और बेहतरीन खेल भावना

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को खनन सुधारों पर 200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने पर गहरा हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है

थमने नहीं दी जायेगी विकास की रफ्तारः महापौर रम्पुरा में सीसी रोड, नाली और पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — जमीन खरीद फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार