रामलीला मंच पर महापौर ने की कई विकास कार्यों की घोषणा शहर की प्रमुख रामलीला में दूसरे दिन महापौर ने किया लीला का शुभारम्भ

Spread the love

राजीव कुमार गोड़

 

रामलीला मंच पर महापौर ने की कई विकास कार्यों की घोषणा

शहर की प्रमुख रामलीला में दूसरे दिन महापौर ने किया लीला का शुभारम्भ

रुद्रपुर। नगर की प्रसिद्ध एवं सबसे पुरानी श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला मंचन के दूसरे दिन का शुभारंभ नगर के महापौर विकास शर्मा ने प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मंचन की शुरुआत गणेश वंदना और श्रीराम वंदना से हुई, जिसके पश्चात मंच पर एक के बाद एक भावनाओं से परिपूर्ण और शिक्षाप्रद दृश्यों का सुंदर प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मंच से संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रामलीला हमारी संस्कृति, परंपरा और मर्यादाओं का जीता-जागता प्रतीक है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देने वाला आयोजन है। श्रीराम का चरित्र हमें सत्य, धर्म, त्याग और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है। उन्होंने रामलीला समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम रुद्रपुर द्वारा नवरात्रों के अवसर पर नगर में अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों की सफाई, साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण विशेष रूप से शामिल है।

महापौर ने रामलीला मंच की सुविधाओं में वृद्धि हेतु नगर निगम की ओर से मंच पर शेड निर्माण, मिट्टी भरान और पक्के फर्श के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्र आरंभ कराया जाएगा ताकि आने वाले वर्षों में यह रामलीला और अधिक भव्यता के साथ प्रस्तुत की जा सके। उन्होंने मंच पर अभिनय कर रहे कलाकारों और सेवा दे रहे स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान सराहनीय और प्रेरणादायी है।

दूसरे दिन की लीला में सर्वप्रथम वेदवती और रावण संवाद का मंचन हुआ, जिसमें दर्शाया गया कि वेदवती भगवान विष्णु की परम भक्त थीं और उन्हें पति रूप में प्राप्त करने के लिए तपस्या कर रही थीं। तभी रावण की दृष्टि उन पर पड़ी और वह उन्हें जबरन ले जाने का प्रयास करने लगा। तपस्या भंग होने और अपमान से आहत वेदवती ने अग्निकुंड में कूदकर अपने प्राण त्याग दिए तथा रावण को श्राप दिया कि एक स्त्री ही उसकी मृत्यु का कारण बनेगी।

इसके पश्चात श्रवण कुमार की मार्मिक कथा मंचित की गई। श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को कांवर में बिठाकर तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं। जब वे सरयू नदी से जल भरने जाते हैं, तो आखेट पर निकले राजा दशरथ उन्हें वन्य पशु समझकर शब्दभेदी बाण से घायल कर देते हैं। श्रवण कुमार की मृत्यु हो जाती है और जब दशरथ उनके माता-पिता को जल पिलाते हुए इस घटना की जानकारी देते हैं, तो वे पुत्र वियोग में तड़प-तड़पकर प्राण त्याग देते हैं और राजा दशरथ को श्राप देते हैं कि वह भी पुत्र वियोग में तड़पेंगे।

इसके बाद सीता जन्म की सुंदर लीला का मंचन हुआ, जिसमें राजा जनक द्वारा स्वर्ण हल चलाते समय भूमि से प्राप्त कन्या को सीता नाम दिया जाता है। वहीं अयोध्या में महाराज दशरथ पुत्र प्राप्ति की कामना से यज्ञ कराते हैं। यज्ञ के दौरान वेद मंत्रों की गूंज और समिधा की सुगंध से पूरा वातावरण पावन हो उठता है। यज्ञ के फलस्वरूप दशरथ को चार पुत्रों राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की प्राप्ति होती है, जिससे अयोध्या महलों में हर्षाेल्लास का वातावरण छा जाता है और ढोल-नगाड़े गूंजने लगते हैं।

रामलीला के विभिन्न दृश्यों में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। रावण की भूमिका में रमन अरोरा, वेदवती के रूप में सुमित आनंद, श्रवण कुमार की भूमिका में पुलकित बाम्बा, माता-पिता के रूप में नरेश छाबड़ा और शांतनु मनोज मुंजाल, राजा दशरथ के रूप में प्रेम खुराना, राजा जनक के रूप में अनिल तनेजा, गुरु वशिष्ठ के रूप में मनोज मुंजाल, कौशल्या के रूप में सुमित आनंद, सुमित्रा के रूप में अग्रिम सचदेवा, कैकयी के रूप में हर्ष नरूला, सुमंत के रूप में सचिन आनंद, बालिका सीता के रूप में सीता भुड्डी और बालक राम के रूप में अनहद साहनी ने सजीव अभिनय कर मंचन को जीवंत बना दिया।

मंच संचालन सुशील गाबा, विजय रंहहं और संदीप धीर ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर पार्षद विष्णु, पार्षद चिराग कालड़ा, गौरव जुयाल, प्रवीण यादव, सन्नी चुघ, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष अमित गंभीर सीए, समन्वयक नरेश शर्मा, अमित अरोरा बोबी, राजेश छाबड़ा, मोहन लाल भुड्डी, महावीर आजाद, राकेश सुखीजा, मनोज गाबा, कर्मचंद राजदेव, सुभाष खंडेलवाल, आशीष ग्रोवर आशू, हरीश सुखीजा, विशाल इीनककप, रामकृष्ण कन्नौजिया, अमित साहनी, अनिल तनेजा, रमन अरोरा, कुक्कू शर्मा, गौरव राज बेहड़, राजेश कामरा, सौरभ राज बेहड़, विजय विरमानी, बंटी बाम्बा, कृतिका बाम्बा, आशीष मिड्ढा, राजकुमार कक्कड़, सचिन मुंजाल, कपिश सुखीजा, शिवम जग्गा, आशू सुखीजा, राजन राठौर सहित हजारों रामभक्त मौजूद रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को राहत, स्वदेशी अभियान को मिलेगा बल: सांसद अजय भट्ट

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख — किच्छा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 152.39 ग्राम स्मैक बरामद, कीमत लगभग ₹8 लाख रुपए किच्छा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एक नशा तस्कर गिरफ्तार