धूमधाम से स्थापित किया गया महावीर ध्वज, कल से प्रारंभ होगी प्राचीन श्री रामलीला श्रीराम लीला में मनोज अरोरा-राम, गौरव-लक्ष्मण, विशाल-रावण तथा सुशील गाबा निभायेंगें हनुमान जी का किरदार

Spread the love

राजीव कुमार रिपोर्टर

 

धूमधाम से स्थापित किया गया महावीर ध्वज, कल से प्रारंभ होगी प्राचीन श्री रामलीला

श्रीराम लीला में मनोज अरोरा-राम, गौरव-लक्ष्मण, विशाल-रावण तथा सुशील गाबा निभायेंगें हनुमान जी का किरदार

रूद्रपुर- नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला के मंच पर बड़ी धूमधाम से महावीर ध्वज स्थापित किया गया। धार्मिक जयघोषों के बीच श्री राम जी की भूमिका निभा रहे मनोज अरोरा एवं श्री बजरंग बली हनुमान जी की भूमिका निभा रहे सुशील गाबा नें ध्वज पूजा अर्चना के बाद ध्वज स्थापित किया।

श्री रामलीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों सहित बडी संख्या में राम भक्तों नें ध्वज स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसी के साथ कल 20 सितबंर से रूद्रपुर की सबसे प्राचीन एवं भव्य रामलीला की शुरूआत हो जायेगी।

ध्वज पूजन के बाद श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ व समस्त पदाधिकारियों ने आरती वंदन किया।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि श्रीरामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कल 20 सितंबर को रात्रि 9 बजे मुख्य अतिथि मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम, कल्याणी व्यू जी के महंत स्वामी श्रीनारायण चैतन्य ब्रहम्चारी महाराज जी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। इसके बाद नारद मोह की लीला का मंचन किया जायेगा।

श्रीराम नाटक क्लब के डायरेक्टर गौरव राज बेहड़ ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला मंचन में मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम जी का किरदार मनोज अरोरा, सीताजी की भूमिका में गौरव जग्गा निभायेंगें। लक्ष्मण का किरदार में गौरव राज बेहड़, रावण के किरदार में विशाल भुड्डी तथा बजरंग बली हनुमान जी का किरदार सुशील गाबा निभायेंगें।

इसी प्रकार गणेश जी की भूमिका में आशीष ग्रोवर आशु, विश्वामित्र और बूढ़ा मारीच की भूमिका में मोहनलाल भुड्डी, मेघनाद के रोल में रमन अरोड़ा, भरत एवम श्रवण की भूमिका में पुलकित बांबा, राजा जनक, केके और केवट की भूमिका में अनिल तनेजा, केकई की नरेश छाबड़ा, दशरथ की भूमिका में प्रेम खुराना, शत्रुघ्न की भूमिका में सौरभ राज बेहड़, स्वरूपनखा और मारीच की भूमिका में सचिन मुंजाल, अंगद जी की भूमिका में गौरव जग्गा, तारा और कौशल्या की भूमिका में सुमित आनंद, सुमंत और विभीषण की भूमिका में सचिन आनंद, सुग्रीव की भूमिका में मोहन अरोरा, बाली और राजा इंद्र की भूमिका में वैभव भुड्डी, परशुराम की भूमिका में गुरशरण बब्बर शरणी बब्बर, तारा, मंदोदरी वेदवती, कौशल्या की भूमिका में सुमित आनन्द, लखटकिया नरेश, खर, की भूमिका में मनोज मुंजाल, छोटे राम की भूमिका में आशमन अरोरा व छोटे लक्ष्मण की भूमिका में पुरु राज बेहड़ और छोटे अंगद की भूमिका में कनव गंभीर, छोटे हनुमान की भूमिका में ऐश तनेजा एवं आयुष्मान अभिनय करेंगे। जामवंत की भूमिका में रोहित खुराना, नल नील की भूमिका में अग्रिम सचदेवा और सक्षम दुआ कामदेव की भूमिका में हर्ष अरोड़ा, दूषण अभय भुड्डी.. कुंभकरण की भूमिका में अमन गुंबर, सुबाहु की गर्वित मुंजाल, ब्रह्मा जी की भूमिका में नीतीश धीर, काला देव और जोकर पार्टी की भूमिका में भूमिका में रामकृष्ण कनौजिया, कुक्कू शर्मा, गोगी नरूला और इदरीस गोला की टीम की टीम एवं राम दल के सेनापति के रूप में आयुष्मान सुशील गाबा अभिनय करेंगे।

इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर, समन्यवयक नरेश शर्मा, विजय जग्गा, सुभाष खंडेलवाल, राकेश सुखीजा, रघुवीर अरोरा, अमित अरोरा बोबी, राजकुमार छाबड़ा, हरीश अरोरा, महावीर आजाद, देवीशंकर अग्रवाल टिल्लू, ओम प्रकाश अरोरा, चन्द्र प्रकाश, गौरव तनेजा, हरीश सुखीजा, राजकुमार कक्कड़, अमित चावला, आशीष मिड्ढा, विजय विरमानी, मनोज गाबा, जगदीश टंडन, अशोक गुंबर भाप्पा, गुर शरण बब्बर, राजेन्द्र ग्रोवर, नरेश छाबड़ा, आदि उपस्थित थे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज में “असली हीरो मीट” का शानदार आयोजन किया गया

प्रबुद्ध जन गोष्ठी में मोदी-धामी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा