सहकारी कर्मी को भवन खाली के नोटिस से भड़के ठुकराल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

सहकारी कर्मी को भवन खाली के नोटिस से भड़के ठुकराल

रुद्रपुर। पिछले कई दशकों से तराई विकास संघ कालोनी निकट एसबीआई में परिवार सहित रह रहे तराई विकास सहकारी संघ बन्नाखेड़ा सहकारी समिति के लिपिक को विभाग द्वारा एक सप्ताह में भवन खाली करने के दिये गये नोटिस का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कड़ा विरोध करते हुए क्षेत्रावासियों के साथ तराई विकास सहकारी संघ सचिव कार्यालय में पहुंचकर रोष जताया। उनका कहना था कि सुदामा यादव व उमेश यादव पुत्रगण स्व. चन्द्रिका यादव पिछले 55 साल से तराई विकास संघ कालोनी निकट एसबी आई में सपरिवार निवास कर रहे हैं। अब इन्हें भवन खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। जो सरासर अन्याय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सचिव नवल शर्मा की गैर मौजूदगी पर श्री ठुकराल ने उनसे दूरभाष पर वार्ता की जिसमें आगामी सोमवार को इस सन्दर्भ में विकास भवन स्थित सहायक निबंधक कार्यालय में सहायक निबंधक से वार्ता करने की सहमति बनी। श्री ठुकराल के साथ प्रभुदयाल, रज्जे प्रसाद, भगवती बिष्ट, सुदामा यादव, देवचन्द्र, दुर्गा देवी, शन्नू, चन्द्रवती आदि मौजूद रहे। श्री ठुकराल ने बताया कि सचिव द्वारा 6 अगस्त 25 को जारी नोटिस में कहा गया है कि सुदामा यादव व उमेश यादव तराई विकास सहकारी संघ द्वारा सहकारिता विभाग से लीज पर ली गई भूमि में बने आवासीय भवन में कई वर्षों से निवास कर रहे हैं। संघ को कार्य हेतु भूमि का आवश्यकता है। इस सन्दर्भ में कई बार मौखिक व लिखित रूप से कहा गया है। लेकिन भवन खाली नहीं किया गया। अब एक सप्ताह में भवन खाली करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

More From Author

इंटर्नशिप में अटकते कदम और छात्रों का भविष्य”चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज?उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. शैलेन्द्र पांडेय की भूमिका संदिग्ध?क्या यही परिकल्पना थी उत्तराखंड राज्य की।

रूद्रपुर की मुख्य प्राचीन श्री रामलीला मंचन होगा भव्य, अनुशासित एवं समयानुसार – बेहड़