एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में काशीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुरु नानक स्कूल फायरिंग केस में पिता गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में काशीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुरु नानक स्कूल फायरिंग केस में पिता गिरफ्तार

पिता से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस जांच के दौरान विधिक प्रक्रिया के तहत किशोर के अभिभावक जगजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर को चौकी कुंडेश्वरी बुलाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में जगजीत सिंह ने स्वीकार किया कि उसका बच्चा घर से तमंचा और कारतूस लेकर गया था। साथ ही उसने यह भी बताया कि तीन कारतूस घर के पास छुपा कर रखे गए हैं।

पुलिस ने बरामद किए अवैध कारतूस
जगजीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया और घर के पास से 03 जिन्दा अवैध कारतूस (315 बोर) बरामद कर लिए।

अभियोग दर्ज, अभियुक्त पूर्व में भी हत्या के प्रदेश में जा चुका है जेल
पुलिस ने जगजीत सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी जगजीत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का अभियोग पंजीकृत हो चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति उजागर होती है।

जांच अभी जारी

काशीपुर पुलिस द्वारा गुरु नानक स्कूल फायरिंग प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी गहन जांच प्रचलन में है और इसमें जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो ने विधानसभा सत्र मे उच्च न्यायलय के स्थगन आदेश पर मजबूत पैरवी व सरकार द्वारा नीति बनाने के विषय को विधायक शिव अरोरा द्वारा सदन मे उठाये जाने पर उनके कार्यालय पहुंचकर आभार जताया

सदन बाधित करने पर भाजपाइयो ने जिला अध्यक्ष कमल जिंदल के नेतृत्व मे फूंका कांग्रेस का पुतला