फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो ने विधानसभा सत्र मे उच्च न्यायलय के स्थगन आदेश पर मजबूत पैरवी व सरकार द्वारा नीति बनाने के विषय को विधायक शिव अरोरा द्वारा सदन मे उठाये जाने पर उनके कार्यालय पहुंचकर आभार जताया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो ने विधानसभा सत्र मे उच्च न्यायलय के स्थगन आदेश पर मजबूत पैरवी व सरकार द्वारा नीति बनाने के विषय को विधायक शिव अरोरा द्वारा सदन मे उठाये जाने पर उनके कार्यालय पहुंचकर आभार जताया

रुद्रपुर। फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो ने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय आकर उनका आभार व्यक्त किया।
आपको बता दे फाजलपुर महरौला क्षेत्र उच्च न्यायलय के 2017 के स्थगन आदेश के बाद से वहाँ भूमि खरीद बेच पर रोक लग गई जिस कारण वहाँ के हजारों परिवार जिन्होंने सीलिंग के मानको को पूरा कर अपने अपने भू खण्ड पर भवन निर्माण किये तो वही न्यायलय के आदेश के बाद से वहाँ हर प्रकार की रोक लग गई जिससे बाद से ही न वहाँ बिजली कनेक्शन हो पा रहे है न खरीद बेच हो पा रही है जिसके बाद से हजारों परिवार पर एक संकट बना हुआ है।

वही विधायक शिव अरोरा के द्वारा विषय की गंभीरता को देखते हुऐ नियम 53 के अन्तर्गत इस विषय को गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था, जिसके बाद से ही फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो मे एक नई उम्मीद जगी है कि वर्षो से रह रहे लोगो समाधान निकलने आस बनी है।
वही विधायक शिव अरोरा के कार्यालय आकर गजेंद्र प्रजापति व पार्षद पति संतोष गुप्ता के नेतृत्व मे सभी लोगो ने आकर विधायक का आभार जताया, साथ ही विधायक शिव अरोरा ने भी फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो को अश्वस्त किया कि वह हर प्रकार से वहाँ के लोगो के साथ खड़े है ओर जो सभी मानक पूरे कर लम्बे अरसे से वहाँ निवास कर रहे उनको सरकार शासन के स्तर से जो समाधान हो पायेगा उसके लिये पूर्ण प्रयास किये जायेगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पार्षद पति संतोष गुप्ता, गजेंद्र प्रजापति, नवाब सिंह, हरजीत खुराना, कर्मवीर सिंह, राजबहादुर शर्मा, केबी सिंह, रजवीर विर्क, रोहित मित्तल, उपेंद्र गुप्ता, संजय चौधरी, योगेश यादव, मनोज सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

विकासखंड रुद्रपुर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने किया स्वागत।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में काशीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुरु नानक स्कूल फायरिंग केस में पिता गिरफ्तार