काशीपुर में कक्षा नौ के छात्र ने शिक्षक पर फायरिंग की
शिक्षक के कंधे में गोली लगी
घटना के विरोध में कल जनपद भर के प्राईवेट स्कूल बंद रहेंगे
काशीपुर। शहर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरू नानक स्कूल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक गगन सिंह को गोली लगने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला स्कूल का एक छात्र ही है जो कक्षा नौ में पढ़ता है घायल शिक्षक के कंधे पर गोली लगी है। घटना के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ने कल प्राइवेट स्कूल बन्द रखने का ऐलान किया है
घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। घायल शिक्षक गगन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है बताया जा रहा है की कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र की शिक्षक के साथ पढ़ाई को लेकर अनबन हो गई थी और छात्र आज अपने बस्ते में अवैध तमंचा लेकर आ गया और शिक्षक पर फायरिंग कर दी जिससे शिक्षक के कंधे में गोली लग गई और घायल शिक्षक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया
यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है और नाबालिक छात्र की घटना को लेकर चर्चा कर रहे है