राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, जिम सेंटर के भाई ने इसलिए की हत्या
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में हुई महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है एसएसपी नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी ज्योति मेर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, मुखानी में ट्रेनर के रूप में काम करती थीं। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा जिसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा निवासी वाल्मीकि नगर, बिहार के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 19 अगस्त को नगला तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि योगा सेंटर के मालिक अजय यादव और ज्योति मेर के अवैध संबंधों से वह नाराज था इसी रंजिश में उसने ज्योति की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के बाद नेपाल भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है इस मामले में सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी अब पुलिस की कार्रवाई से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है