राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक
अपराधियों व नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने रविवार को पुलिस लाइन रुद्रपुर के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी, सर्किल अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बैठक में कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर कई सख्त निर्देश दिए।
अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा
बैठक के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सर्किल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र की चौकियों और थानों की नियमित चेकिंग करने और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा।
विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने और न्यायालय से जारी वारंटों की समयबद्ध तामील सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती
एसएसपी ने कहा कि अवैध नशा और नशा तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे मामलों में शिथिलता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील स्थानों पर नियमित चेकिंग करें और नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
महिला और बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बैठक में स्पष्ट किया कि महिला एवं बच्चों से जुड़े मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। पीड़ितों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों में किसी थाना/चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश
सीपीयू को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चालकों, ट्रिपलिंग करने वालों, रेट्रो साइलेंसर और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा और सड़क अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है।
शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और रात्रि गश्त
एसएसपी ने पीड़ितों व शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए।
इसके साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया गया।
पुलिसकर्मियों का सम्मान और हौसला अफजाई
बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना बेहद जरूरी है। वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
तकनीकी दक्षता और सीसीटीवी मॉनिटरिंग
एसएसपी ने सभी थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने और उनकी 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने में तकनीकी साधनों का प्रयोग बेहद महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों की जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से दी गई।
पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण
बैठक के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की निजी व पारिवारिक समस्याओं की जानकारी भी ली और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल तभी पूरी क्षमता से काम कर सकता है जब उसके जवानों का मनोबल ऊंचा हो और उनका परिवार सुरक्षित एवं संतुष्ट हो।