पुलिस ने अश्लीलता करने और पीड़िता का वीडियो बनाकर धमकी ब्लैकमेलिंग करने की मामले में युवक को भेजा जेल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

पुलिस ने अश्लीलता करने और पीड़िता का वीडियो बनाकर धमकी ब्लैकमेलिंग करने की मामले में युवक को भेजा जेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व मे  एक की मिथुन मण्डल पुत्र मधाई मण्डल निवासी खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, जनपद ऊ0 सि0 नगर को गिरफ्तार किया गया है

घटना का साराश
वादी मुकदमा महिला मजरुब निवासी थाना ट्रांजिट कैम्प, जनपद ऊधमसिंहनगर की लिखीत तहरीर सूचना के आधार पर कि मिथुन मण्डल पुत्र मधाई मण्डल निवासी खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, जनपद ऊ0 सि0 नगर का वादीनी के घर आना जाना था इसी दौरान आज से लगभग 04 वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में दिसम्बर के महीने में दोपहर में लगभग 12 बजे मिथुन मण्डल कोल्डड्रिंक मे नशीला प्रदार्थ मिला कर मेरे घर पर आया जिसे पीते ही वादीनी बेहोस हो गयी वादीनी/मजरुब की बेहोशी की हालत का फायदा उठाकर मिथुन मण्डल ने वादी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और इस घटना का विडीयो भी बना ली इस घटना को हुई 4 वर्ष हो गये किन्तु लगभग 15 दिन पहले मिथुन मण्डल का मेरे फोन पर फोन आया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं वादीनी के द्वारा जब बात करने से इनकार कर दिया तो मुझे धमकाने लगा की मेरे पास तुम्हारी आपत्तिजनक वीडियो है यदि तुम मेरे साथ शारीरीक सम्बन्ध नही बनाओगी तो मैं यह वीडियो वायरल कर दूंगा। मैने मिथुन मण्डल से यह सब करने से ईन्कार कर दिया और उसका फोन नं0 ब्लॉक कर दिया,जिससे नाराज होकर मिथुन मण्डल के द्वारा यह विडीयो वादिनी के जीजा को Whats app के माध्यम से भेज दी और  मेरे पति ने मुझे बताया कि तुम्हारे जीजा मुझे मिलने पांच मन्दिर, रुद्रपुर के पास आये थे और मुझे तुम्हारी अश्लील वीडियो Whats app पर मेरे मो0 पर दी है उक्त शिकायत केआधार पर थाना ट्राजिट कैम्प मे मुकदमा FIR NO.246/25 धारा 328/376 भादवी व 67 आई टी एक्त पंजीकृत किया गया है मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी प्रारंभिक विवेचना प्रभारी निरीछक के द्वारा ग्रहण की गयी और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए  समय-09.55 बजे धारा-376/328 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट मे मुखबीर की सूचना पर स्थाना संजय नगर खेङा के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- मिथुन मण्डल पुत्र मधाई मण्डल निवासी खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, जनपद ऊ0 सि0 नगर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी
उप नि प्रकाश चन्द
कानि 1153 चन्दन सिह

More From Author

नवाचार अध्ययन के लिए कल भोपाल रवाना होंगे महापौर विकास शर्मा

महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते जसपाल सिंह जस्सी को ग्राम प्रधान संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया