नवाचार अध्ययन के लिए कल भोपाल रवाना होंगे महापौर विकास शर्मा

Spread the love

राजीव कुमार

 

नवाचार अध्ययन के लिए कल भोपाल रवाना होंगे महापौर विकास शर्मा

रुद्रपुर। शहरी विकास विभाग की ओर से भोपाल एवं इंदौर में आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा भी प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम 19 से 22 अगस्त तक भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित होगा, जिसमें शहरी विकास और नवाचार से जुड़े विषयों पर विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर से चुने गए 18 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा का नाम भी शामिल है। मंगलवार को महापौर विकास शर्मा भोपाल के लिए रवाना होंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस अध्ययन दौरे में ’’शहरी विकास की चुनौतियों, नवाचारों और बेहतर प्रथाओं’’ पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और औद्योगिक शहर इंदौर में लागू किए गए सफल मॉडल का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया जाएगा। साथ ही वहां पर शहरी विकास के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इस दौरान वहां के स्थानीय निकायों के अधिकारियों और विशेषज्ञों से संवाद का भी अवसर मिलेगा।

महापौर विकास शर्मा ने इस आयोजन के लिए शहरी विकास विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अध्ययन दौरा उत्तराखंड के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के क्षेत्र में इंदौर और भोपाल देशभर में मिसाल बने हैं और वहां की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर उसे रुद्रपुर में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

महापौर ने विश्वास जताया कि इस कार्यक्रम से प्राप्त अनुभव और जानकारियां उत्तराखंड के नगर निकायों की कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरों को स्वच्छ, व्यवस्थित और स्मार्ट बनाने की दिशा में यह एक्सपोजर विजिट एक मील का पत्थर साबित होगा।

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान विधेयक का निर्णय ऐतिहासिकः विकास शर्मा महापौर ने जताया सीएम धामी का आभार

पुलिस ने अश्लीलता करने और पीड़िता का वीडियो बनाकर धमकी ब्लैकमेलिंग करने की मामले में युवक को भेजा जेल