जेसीज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

जेसीज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस

अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अमन प्रताप सिंह (आई.ए.एस.), डॉ. सृजन श्रीवास्तव (एम.बी.बी.एस., एम.डी.) सुश्री सिमरन अरोरा (आई.बी. ऑफीसर गृह मंत्रालय), सुश्री वैशाली सुखीजा (विशिष्ट लेखक एन.सी.ई.आर.टी.) श्री आतिश अरोरा (इन्टरप्रिन्योर) थे। विद्यालय के इन्हीं पूर्व विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करें। अमन प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। विकसित भारत का सपना इन्हीं विद्यार्थियों द्वारा साकार किया जा सकता है। इसलिए शिक्षकों एवं अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि तकनीक तथा संस्कारों के साथ बच्चों को विकसित भारत के लिए तैयार करें। सुश्री वैशाली सुखीजा ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए जीवनमूल्य अत्यन्त महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने ने कहा कि सच्चे मन से सपने साकार करने का प्रयास करो तो जीवन में उन्नति निश्चित है। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विकसित भारत का जो सपना हमारी सरकार द्वारा देखा गया है उसे हमारी शिक्षा पद्धति में नई तकनीक और नए प्रयोगों द्वारा साकार किया जा सकता है। विद्यार्थियों में कौशल विकास एवं आर्थिक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों को समायोजित कर देश के विकास में योगदान सम्भव है। इसी श्रृंखला में विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री सिमरन अरोरा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जीवन में जो अवसर मिलें उनका पूरा लाभ लेना चाहिए। पूर्व विद्यार्थी डॉ. सृजन श्रीवस्तव ने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण साझा करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा शिक्षा की जो मजबूत नींव रखी गई थी उसने भविष्य निर्माण में बहुत बहुत योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, • नृत्य, Jed, कविता, भाषण सहित देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत एन.सी. सी. ड्रिल ने दर्शकों को अनुशासन एवं देशभक्ति के जज्बे से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य श्री बच्चन सिंह, श्री इंद्रजीत अरोरा, श्री अंकुर मित्तल, श्री सुरेन्द्र गिरधर, श्री सुमित कुमार एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की की की शोभा बढ़ाई।

More From Author

काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी कल वृहस्पतिवार को काशीपुर आ रहे हैं

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने अनेको स्थान पर आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर किया ध्वजारोहण विधायक अरोरा ने 79वे स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्रवासियो को दी शुभकामनायें