रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प को ‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’ की सौगात मिलने पर दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों ने महापौर से मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प को ‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’ की सौगात मिलने पर दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों ने महापौर से मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

कमेटी के सदस्यों ने बताया कि नेताजी सुभाष पार्क लंबे समय से उपेक्षित पड़ा था और इसके सौंदर्यीकरण की मांग वे लगातार करते आ रहे थे। महापौर के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप अंततः पार्क का चयन ‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’ योजना के अंतर्गत हुआ है। इसके लिए 1 करोड़ 59 लाख 24 की अनुमोदन शासन ने किया है, इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि उन्होंने जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर के विकास कार्यों में भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले दिनों गांधी पार्क का डिजाइन भी फाइनल हो चुका है और जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। महापौर ने बताया कि ट्रांजिट कैम्प के दुर्गा पूजा मैदान को भी एक सुंदर पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही शहर के अन्य पार्कों को भी सौंदर्यीकरण के लिए चिन्हित किया गया है और इनके प्रस्ताव जल्द शासन को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में नगर निगम निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास की यात्र को किसी भी स्थिति में रुकने नहीं दिया जाएगा और नगर निगम की कोशिशों से ट्रांजिट कैम्प को एक नया आकर्षण केंद्र बनाया जाएगा।

महापौर का आभार व्यक्त करने वाले प्रमुऽ सदस्यों में दुर्गा मंदिर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट तुलसी साहा, कोषाध्यक्ष मानस बैरागी, सचिव शुभम दास, उपसचिव शुभम स्वर्णकार, शंकर विश्वास, दिलीप अधिकारी, तरुण दत्ता, प्रदीप साहा, कृष्णपद आदि शामिल रहे।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख – कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार